'काफिर' के रिलीज से पहले दिया मिर्जा ने कहा-डर के माहौल में प्रभावित होती है कला

By भाषा | Published: June 7, 2019 04:28 PM2019-06-07T16:28:40+5:302019-06-07T17:05:46+5:30

अभिनेत्री दिया मिर्जा ने कहा है कि डर के माहौल में कला हमेशा प्रभावित होती है लेकिन यही माहौल कला की चिंगारी को भड़काता भी है।

Art influenced in the environment of fear: Darja Mirza | 'काफिर' के रिलीज से पहले दिया मिर्जा ने कहा-डर के माहौल में प्रभावित होती है कला

'काफिर' के रिलीज से पहले दिया मिर्जा ने कहा-डर के माहौल में प्रभावित होती है कला

अभिनेत्री दिया मिर्जा ने कहा है कि डर के माहौल में कला हमेशा प्रभावित होती है लेकिन यही माहौल कला की चिंगारी को भड़काता भी है। अभिनेत्री दिया मिर्जा कश्मीर में फिल्माई वेब श्रृंखला ‘काफिर’ में नजर आएंगी।

यह एक पाकिस्तानी युवती की कहानी है जो एक मां है जिसे रहस्यमयी परिस्थितियों में भारत पहुंच जाने के बाद कैद कर लिया जाता है। उनसे जब पूछा गया कि वह मौजूदा “हम बनाम वे” विभाजन और पाकिस्तानी कलाकारों को प्रतिबंधित करने के दौर को कैसे देखती हैं तो दिया ने कहा, “डर के माहौल में कला को हमेशा भुगतना पड़ता है। लेकिन साथ ही इसी डर की वजह से वह मजबूत और फिर से जिंदा भी होती है।”

उन्होंने कहा कि मौजूदा पूर्वाग्रह उम्मीद एवं प्यार के लिए बेहद नुकसानदेह हैं। उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि ये पूर्वाग्रह जो हम पर थोपे गए हैं वे हमें न सिर्फ अपने पड़ोसियों से दूर ले जाते हैं बल्कि हमें खुद से भी दूर ले जाते हैं।” दिया मिर्जा बृहस्पतिवार रात को आयोजित ‘काफिर’ के विशेष कार्यक्रम में बोल रहीं थीं। सोनम नायर के निर्देशन में बनी ‘काफिर’ 15 जून से जी5 पर नजर आएगी। भाषा नेहा अनूप अनूप

English summary :
Actress Dia Mirza has said that art is always influenced by the environment of fear, but this environment also provokes the spark of art. Actress Dia Mirza will be seen in the filmmaking web series 'Kafir' in Kashmir.


Web Title: Art influenced in the environment of fear: Darja Mirza

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे