अरमान कोहली 1 सितंबर तक रहेंगे एनसीबी की हिरासत में, ड्रग्स केस में किया गया था गिरफ्तार

By वैशाली कुमारी | Updated: August 30, 2021 17:55 IST2021-08-30T17:50:13+5:302021-08-30T17:55:36+5:30

अरमान कोहली को ड्रग्स केस में  गिरफ्तार किया गया था और अब वो 1 सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में ही रहेंगे। 28 अगस्त को एनसीबी ने ड्रग्स से जुड़े मामले में अरमान के घर छापा मारा था।

Armaan Kohli will remain in NCB custody till September 1 | अरमान कोहली 1 सितंबर तक रहेंगे एनसीबी की हिरासत में, ड्रग्स केस में किया गया था गिरफ्तार

अरमान कोहली

Highlights 28 अगस्त को एनसीबी ने ड्रग्स से जुड़े मामले में अरमान के घर छापा मारा थाअरमान कोहली के घर हाल ही में एनसीबी का छापा पड़ा था जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया थाएनसीबी ने अपने बयान में बताया था कि अरमान कोहली के पास से मिली कोकीन बेहद हाई क्वॉलिटी और साउथ अमेरिका की है

अभिनेता अरमान कोहली को ड्रग्स केस में  गिरफ्तार किया गया था और अब वो 1 सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में ही रहेंगे। 28 अगस्त को एनसीबी ने ड्रग्स से जुड़े मामले में अरमान के घर छापा मारा था जहां से उन्होंने ड्रग्स बरामद किए थे, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

वहीं इस मामलें मे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया था कि छापेमारी में अरमान कोहली के पास से थोड़ी मात्रा में कोकीन मिली है। पूछताछ के बाद अरमान कोहली को एनडीपीएस की धारा धारा 21(ए), 27(ए), 28, 29,30 और 35 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके साथ ही इस ड्रग्स केस में अरमान के साथ ड्रग डीलर अजय को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। एनसीबी ने अपने बयान में बताया था कि अरमान कोहली के पास से मिली कोकीन बेहद हाई क्वॉलिटी और साउथ अमेरिका की है। इससे एनसीबी को शक है कि अरमान और अजय के इंटरनैशनल डग डीलर्स से भी हो सकते हैं।

बतादें कि साल 2018 में अरमान को आबकारी विभाग ने 41 बोतल स्कॉच व्हिस्की रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था। मालूम हो कि कानून घर में शराब की 12 बोतल रखने की इजाजत देता है, लेकिन अरमान के पास 41 से ज्यादा बोतलें थीं और उनमें से ज्यादातर विदेशी ब्रांड की थीं।

अरमान कोहली ने 'जानी दुश्मन' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी फिल्मों में काम किया है। अरमान कोहली टीवी के पॉप्युलर रिऐलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 7 में नजर आए थे।

Web Title: Armaan Kohli will remain in NCB custody till September 1

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे