बहन जाह्नवी के लिए अर्जुन कपूर ने किए इमोशनल ट्वीट, मांगी माफी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 11, 2018 10:12 IST2018-06-11T10:12:44+5:302018-06-11T10:12:44+5:30

अर्जुन कपूर ने जाह्नवी के लिए एक के बाद एक तीन ट्वीट पेश किए। उन्होंने ट्वीट करके जहां जाह्नवी की हौसला अफजाही की वहीं दूसरी तरफ उससे माफी भी मांगी है।

arjun kapoor message for janhvi kapoor before dhadak trailer release | बहन जाह्नवी के लिए अर्जुन कपूर ने किए इमोशनल ट्वीट, मांगी माफी

बहन जाह्नवी के लिए अर्जुन कपूर ने किए इमोशनल ट्वीट, मांगी माफी

मुंबई, 11 जून: : बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है। आज जाह्नवी की फिल्म 'धड़क' का ट्रेलर रिलीज होगा। आज  पहली बार जाह्नवी के फैन्स और दर्शक उन्हें एक एक्ट्रेस के रूप में देखेंगे। अर्जुन कपूर ने जाह्नवी के लिए एक के बाद एक तीन ट्वीट पेश किए। उन्होंने ट्वीट करके जहां जाह्नवी की हौसला अफजाही की वहीं दूसरी तरफ उससे माफी भी मांगी है।

अर्जुन ने ट्वीट करके लिखा कि जाह्नवी अब आप हमेशा के लिए ऑडियंस का हिस्सा बन जाएंगी क्योंकि आपकी फिल्म का ट्रेलर आने वाला है. सबसे पहले मैं माफी मांगना चाहता हूं कि मैं आपके साथ मुंबई में नहीं हूं, लेकिन मैं आपके साथ जरूर हूं, फिक्र मत करिए।


अर्जुन ने एक और ट्वीट करके कहा कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि ये प्रोफेशन बहुत अच्छा है अगर आप कड़ी मेहनत करेंगी, ईमानदार रहेंगी, विचारों का सम्मान करेंगी और अपने रास्ते को फॉलो करेंगी, यह आसान नहीं होगा, लेकिन मुझे पता है कि आप इसके लिए तैयार हैं।

साथ ही उन्होंने लिखा कि धड़क के लिए ऑल द बेस्ट, मुझे विश्वास है कि मेरे दोस्त शशांक खेतान और करण जौहर ने आपको और ईशान खट्टर को मॉडर्न रोमियो और जूलियट के रूप में पेश किया होगा।


गौरबतल है कि अर्जुन कपूर इन दिनों लंदन में अपनी आगामी फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' की शूटिंग कर रहे हैं, फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा हैं। वहीं 'धड़क', मराठी फिल्म 'सैराट' का ऑफिशियल रीमेक है और फिल्म का निर्माण शशांक खेतान द्वारा किया गया है। धड़क का ट्रेलर आज पर्दे पर रिलीज कर दिया जाएगा।

Web Title: arjun kapoor message for janhvi kapoor before dhadak trailer release

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे