मां की याद में अर्जुन कपूर ने लिखा भावुक पोस्ट, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 26, 2018 17:06 IST2018-03-26T17:06:34+5:302018-03-26T17:06:34+5:30
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की मां मोना शौरी कपूर को दुनिया से अलविदा कहे 6 साल हो गए हैं।

मां की याद में अर्जुन कपूर ने लिखा भावुक पोस्ट, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
मुंबई(26 मार्च): बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की मां मोना शौरी कपूर को दुनिया से अलविदा कहे 6 साल हो गए हैं। अर्जुन अपनी के कितने करीब थे ये उनके फैंस को पता है। ऐसे में 25 मार्च को अपनी मां की बरसी पर अर्जुन ने अपनी मां के लिए सोशल मीडिया पर एक खत लिखा है, ये पोस्ट काफी भावुक है।
अर्जुन ने सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ खुद की एक तस्वीर शेयर करते हुए इस पोस्ट को लिखा है कि मैं इन दिनों पटियाला में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहा हूं। काश मैं आपको इस खूबसूरत जगह की तस्वीर भेज सकता, आज मुझे एहसास सा हुआ कि मां आपके साथ रेड कारपेट पर चलने या अपनी फिल्में दिखाने का मुझे मौका नहीं मिला। मैं इतना जरूर जानता हूं कि पिछले 6 साल से आप हमेशा मेरे साथ रहीं, मेरी 9 फिल्मों का साथी बनीं और अंशुला का सहारा बनीं।इतना ही नहीं उन्होंने लिखा कि हमें नहीं पता कि हम जिंदगी में कितना अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन आपने हमें जितना सिखाया है, हम उसी रास्ते पर चल रहे हैं।
अर्जुन का ये पोस्ट काफी इमोशनल है जिससे उनकी मां के प्रति की उनकी भावनाएं साफ जाहिर हो रही हैं। अर्जुन की मां मोना शौरी कपूर उस समय दुनिया को छोड़ गई थीं, जब उनकी डेब्यू फिल्म ‘इशकजादे’ रिलीज होने वाली थी। बोनी और मोना की शादी 13 साल तक ही चल सकी थीं। हाल ही में श्रीदेवी के निधन पर भी अर्जुन का भावुक रूप सभी को देखने को मिला था।