अरबाज खान ने कहा- ‘दबंग 3' हिट हो या फ्लॉप सलमान खान की होगी पूरी जिम्मेदारी!
By भाषा | Updated: April 19, 2019 17:24 IST2019-04-19T17:24:50+5:302019-04-19T17:24:50+5:30

अरबाज खान ने कहा- ‘दबंग 3' हिट हो या फ्लॉप सलमान खान की होगी पूरी जिम्मेदारी!
अरबाज खान ने कहा है कि ‘‘दबंग’’ फ्रैंचाइजी पूरी तरह से सुपरस्टार सलमान खान पर निर्भर है और यह अन्य नाम के साथ आगे नहीं बढ़ सकती। अरबाज ने कहा कि फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म की वर्तमान में शूटिंग चल रही है जिसमें सलमान खान चुलबुल पांडेय नाम के पुलिसकर्मी की अपनी भूमिका दोहराएंगे। उन्होंने कहा कि जेम्स बांड जैसी जासूसी फिल्मों की तरह टीम हर दो वर्ष बाद दूसरे अभिनेता की तलाश नहीं कर सकती।
उन्होंने कहा, ‘‘दबंग अभिनेता आधारित फ्रेंचाइजी है। हमें तीसरा पार्ट बनाने में सात वर्ष लगे और हमें नहीं पता कि चौथा बनाने में कितना समय लगेगा। यह एक अभिनेता पर निर्भर है जो कि सलमान खान हैं।’’ अभिनेता के अलावा फिल्म निर्माता के तौर पर फिल्म ‘‘दबंग’’ से जुड़े रहे अरबाज ने पीटीआई-भाषा से साक्षात्कार में कहा, ‘‘यह जेम्स बॉन्ड श्रृंखला की फिल्मों की तरह नहीं है जिसमें आप एक अभिनेता के साथ दो साल तक काम करते हैं और फिर किसी और के साथ...चुलबुल पांडेय का चरित्र सदाबहार है और यह आगे बढ़ता रहेगा। जब तक हमारे पास अभिनेता हैं हम उनके साथ उम्र के लिहाज से कुछ कर सकते हैं, वह करेंगे।’’
सलमान खान की फिल्म दबंग 3 रिलीज होने से पहले ही विवादों से घिर गई है। जी हां दबंग के सेट से एक फोटो वायरल हो रही थी। जिसमें शिवलिंग के ऊपर एक तख्त रखी दिखाई दे रही थी। इस फोटो को लेकर लोग लगातार सलमान खान को ट्रोल कर रहे थे। लोगों ने इसका विरोध करना भी शुरू कर दिया था। वहीं इस पर दबंग खान ने अपनी सफाई भी दे दी है।
दैनिक भास्कर डॉट कॉम की खबर की मानें तो सलमान खान ने इस वायरल फोटो के ऊपर अपनी सफाई भी दी है। सलमान का कहना है कि शिवलिंग के ऊपर तखत इसलिए रखी गई थी क्योंकि टीम नहीं चाहती थी कि किसी भी तरह से नुकसान पहुंचे इसीलिए क्रू ने उसके ऊपर तखत रख दिया गया था। दोपहर के बाद इसे हटा लिया गया था।