अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवाने और विकास बहल हुए अलग, फैंटम फ़िल्म्स हुई भंग

By भाषा | Published: October 6, 2018 03:44 PM2018-10-06T15:44:38+5:302018-10-06T21:08:10+5:30

अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवाने, विकास बहल और मधु मेंटेना की फ़ैंटम फ़िल्म्स साल 2011 में शुरू हुआ था। इसके बैनर के तहत ‘‘लूटेरा’’, ‘‘क्वीन’’, ‘‘अग्ली’’, ‘‘एनएच10’’, ‘‘बॉम्बे वेलवेट’’, ‘‘मसान’’, ‘‘उड़ता पंजाब’’, ‘‘रमन राघव 2.0’’ और ‘‘ट्रैप्ड’’ जैसी फिल्में बनी हैं।

Anurag Kashyap Vikramaditya Motwane and other partners have announced the dissolution of the Phantom Films | अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवाने और विकास बहल हुए अलग, फैंटम फ़िल्म्स हुई भंग

फैंटम फ़िल्म्स के बैनर के तहत लूटेरगा, क्वीन और मसान जैसी फिल्में बनी हैं। (अनुराग कश्यप की फाइल फोटो)

मुंबई, छह अक्टूबर: फिल्म निर्माता विक्रमादित्य मोटवाने, अनुराग कश्यप, मधु मेंटेना और विकास बहल ने अपने संयुक्त बैनर फैंटम फिल्म्स को भंग करने का फैसला किया है। फैंटम फिल्म्स को शुरू करने के सात साल बाद यह फैसला लिया गया।

एक प्रेस विज्ञप्ति में इस फैसले की वजह ना बताते हुए शनिवार को कहा गया कि चारों साझेदार अब स्वतंत्र रूप से अपनी रचनात्मकता का इस्तेमाल करना चाहते हैं और वे समय-समय पर एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करेंगे।

साल 2011 में शुरू हुए इस बैनर के तहत ‘‘लूटेरा’’, ‘‘क्वीन’’, ‘‘अग्ली’’, ‘‘एनएच10’’, ‘‘बॉम्बे वेलवेट’’, ‘‘मसान’’, ‘‘उड़ता पंजाब’’, ‘‘रमन राघव 2.0’’ और ‘‘ट्रैप्ड’’ जैसी फिल्में बनी हैं।

फैंटम फिल्म्स के प्रोडक्शन वाली आखिरी फिल्म ऋतिक रोशन अभिनीत ‘‘सुपर 30’’ होगी। बहल के निर्देशन वाली यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी।

मोटवाने ने एक बयान में कहा, ‘‘विकास, मधु, अनुराग और मैंने फैंटम में हमारी साझेदारी को भंग करने और राहें जुदा करने का फैसला किया है। यह मेरी जिंदगी की जुनूनी, बड़ा सफर और सबसे खूबसूरत साझेदारी रही है।’’ 

फैंटम फ़िल्म्स के भंग किए जाने की ख़बर आने के बाद बॉलीवुड में अंदरखाने अनुराग, विक्रमादित्य और विकास बहल की दोस्ती के बीच दरार आने की अटकल लगायी जा रही है। लेकिन अभी तक किसी ने भी इस बारे में कोई 

सात सालों का साथ

 मोटवाने ने कहा, ‘‘मेरे तीन साझेदार हर सुख-दुख में मेरे साथ रहे और पिछले सात वर्षों में उन्होंने जो प्यार तथा समर्थन दिया उसका आभार जताने के लिए शब्द नहीं है। मैं उन्हें आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि बेहतर समय में एक बार फिर हमारी राहें मिलेंगी।’’ 

अनुराग ने कहा कि फैंटम एक गौरवशाली सपना था और सभी सपनों का अंत होता ही है। 

उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और हम सफल हुए और विफल हुए लेकिन मैं जानता हूं कि निश्चित तौर पर हम सभी मजबूत और समझदार हैं तथा अपने-अपने रास्तों से अपने सपनों को पूरा करेंगे। हम एक-दूसरे को शुभकामना देते हैं।’’ 

अनुराग, मोटवाने और विकास का आभार जताते हुए मेंटेना ने कहा कि फैंटम एक प्रोड्यूसर के तौर पर उनके करियर में हुई सबसे अच्छी चीज थी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा सात साल का गौरवशाली सफर रहा है और मुझे लगता है कि कई बार तो शादियां भी खत्म हो जाती हैं। उम्मीद है कि हम दोस्त बने रहेंगे और भविष्य में अपनी-अपनी फिल्मों में एक साथ काम करेंगे। हम एक-दूसरे को शुभकनामनाएं देते हैं।’’ 

Web Title: Anurag Kashyap Vikramaditya Motwane and other partners have announced the dissolution of the Phantom Films

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे