अनुराग कश्यप के b'day पर ट्विटर यूजर्स ने ट्रेंड किया 'हैप्पी बर्थडे चरसी अनुराग', फिल्ममेकर ने दिया ये मजेदार जवाब

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 10, 2020 11:51 IST2020-09-10T10:51:41+5:302020-09-10T11:51:00+5:30

अनुराग ने भी इसका जवाब प्यार और कटाक्ष के साथ दिया है। वैसे ये कोई नई बात नहीं जब ट्रोल्स ने अनुराग को अपना निशाना बनाया है

anurag kashyap trolled by twitter users in on his birthday | अनुराग कश्यप के b'day पर ट्विटर यूजर्स ने ट्रेंड किया 'हैप्पी बर्थडे चरसी अनुराग', फिल्ममेकर ने दिया ये मजेदार जवाब

अनुराग कश्यप के b'day पर ट्विटर यूजर्स ने ट्रेंड किया 'हैप्पी बर्थडे चरसी अनुराग', फिल्ममेकर ने दिया ये मजेदार जवाब

Highlightsअनुराग कश्यप सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैंआज अनुराग को 48वां जन्मदिन है


 बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर अनुराग कश्यप अपनी अलग तरह की फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। अनुराग कश्यप का आज जन्मदिन है। डायरेक्टर आज पूरे 48 साल के हो गए हैं। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जन्में अनुराग ने मुंबई में अपना बड़ा नाम हासिल किया। अनुराग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर राय रखते हैं।

 अनुराग अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होते रहते हैं। इसी बीच अनुराग जन्मदिन के मौके पर भी ट्रोलर्स ने उनका पीछे नहीं छोड़ा और ट्विटर पर 'हैप्पी बर्थडे चरसी अनुराग' (#HappyBirthdayCharsiAnurag) लिखकर उन्हें ट्रेंड कराया।

 अनुराग कश्यप यूजर्स को कटाक्ष भरे अंदाज में जवाब दिया है। अनुराग ने ट्विटर पर लिखा, "उफ इतना चरसी प्यार....काश की होश मैं भी इतना ही प्यार मिले आप सबसे. आपके 'हैप्पी बर्थडे चरसी अनुराग' के लिए आपका धन्यवाद।


सोशल मीडिया पर ऐसे कई ट्वीट्स देखने को मिले हैं जहां लोगों ने इस हैशटैग के साथ ट्वीट करके अनुराग के जन्मदिन पर भी उन्हें ट्रोल (Troll) करने की कोशिश की है।

ट्विटर यूजर्स ने कई सारे अलग अलग ट्वीट्स करके अनुराग को ट्रोल करने की कोशिश की है। लेकिन खास बात ये है कि अनुराग ने भी इसका जवाब प्यार और कटाक्ष के साथ दिया है। वैसे ये कोई नई बात नहीं जब ट्रोल्स ने अनुराग को अपना निशाना बनाया है लेकिन हैरानी की बात ये है कि उनके जन्मदिन के मौके पर भी इस नकारात्मकता का सामना करना पड़ा है।

Web Title: anurag kashyap trolled by twitter users in on his birthday

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे