केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस का एक्शन, अनुराग कश्यप ने लिखा-इस पानी से आग...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 26, 2020 13:29 IST2020-02-26T13:29:15+5:302020-02-26T13:29:15+5:30

अनुराग कश्यप सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अनुराग हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर अपनी राय व्यक्त करते रहते हैं।

anurag kashyap on protest for caa violence | केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस का एक्शन, अनुराग कश्यप ने लिखा-इस पानी से आग...

केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस का एक्शन, अनुराग कश्यप ने लिखा-इस पानी से आग...

Highlightsसीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर दिल्ली हिंसा के खिलाफ छात्रों के प्रदर्शन किया हैछात्रों पर दिल्ली पुलिस ने पानी की बौछार करके उनको भगाया है

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर जामिया मिल्लिया इस्लामिया और जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी के छात्र हिंसा के फैलाने वालों के खिलाफ कार्यवाई की मांग के लिए बैठे थे। लेकिन देर रात इकट्ठा हुई इस छात्रों की भीड़ को पुलिस ने पानी की बौछार से हटा दिया। इस पर बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने जमकर निशाना साधा है।

बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर सीएम केजरीवाल पर जमकर तंज कसा है। भीड़ में ज्यादात्तर जेएनयू के छात्र, एलुमिनाई एसोसिएशन ऑफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया और जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी के सदस्य शामिल थे। इन छात्रों ने अरविंद केजरीवाल का घेराव किया था।

ऐसे में अरविंद केजरीवाल पर अनुराग कश्यप ने जमकर निशाना साधा है। अनुराग ने अपने ट्वीट में इस घटनाक्रम का एक वीडियो भी शेयर किया है। अनुराग ने लिखा है कि शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे लोगों पर अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर पानी के कैनन का इस्तेमाल किया गया। वाटर कैनन को आग बुझाने और दंगे रोकने के बेहतर उपयोग के लिए रखा जा सकता था। लेकिन यह प्राथमिकता नहीं हो सकती। यह सभी एक ही हैं।


दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को दिल्ली के मौजपुर, भजनपुरा, जाफराबाद, चांदबाग और गोकुलपुरी जैसे कई क्षेत्रों में कानून का समर्थन करने वालों और विरोध करने वालों के बीच जमकर तकरार देखने को मिली। इन क्षेत्रों में गुटों ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी करने के साथ-साथ पेट्रोल बम भी फेंके।

आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली के उत्तरपूर्वी इलाके में तनाव के दूसरे दिन हिंसा चांदबाल और भजनपुरा सहित कई क्षेत्रों में फैल गई। इस दौरान पथराव भी जमकर किया गया। दुकानों में भी खूब आग लगाई गई। दंगाइयों ने गोकलपुरी में दो दमकल वाहनों को भी नष्ट कर दिया गया।
 

Web Title: anurag kashyap on protest for caa violence

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे