अनुराग कश्यप को मिली ट्विटर पर धमकी, पुलिस में शिकायत दर्ज करायी

By भाषा | Updated: July 28, 2019 03:29 IST2019-07-28T03:29:19+5:302019-07-28T03:29:19+5:30

अनुराग ने कुछ दिनों पहले ही मोदी सरकार पर निशाना साधा था। अनुराग कश्यप ने निशाना साधते हुए कहा था कि संसद में वही बिल पास हो रहे हैं जिनमें सरकार की भलाई है। उन्होंने संसद में पास होने वाले बिल पर निशाना ट्वीट करके साधा है।

Anurag Kashyap found threat to Twitter, filed complaint in police | अनुराग कश्यप को मिली ट्विटर पर धमकी, पुलिस में शिकायत दर्ज करायी

अनुराग कश्यप को मिली ट्विटर पर धमकी, पुलिस में शिकायत दर्ज करायी

फिल्मकार अनुराग कश्यप ने पुलिस में उन्हें ट्विटर पर एक व्यक्ति से धमकी मिलने की शिकायत दर्ज करायी है। एक अधिकारी ने बताया कि कश्यप ने मुम्बई अपराध शाखा की साइबर थाने में शिकायत दर्ज करायी कि एक व्यक्ति ने उनसे गाली गलौज की।

उन्होंने कहा, ‘‘ बृहस्पतिवार को यह धमकी दी गयी। हमने जांच शुरू कर दी है।’’

अनुराग कश्यप हमेशा ही सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में मॉब लिंचिंग के मामले में भी अनुराग कश्यप ने अपनी बात रखी है। अनुराग कश्यप उन 49 जानी-मानी हस्तियों में से एक हैं जिन्होंने मोदी को मॉब लिंचिंग को लेकर खत लिखा है। अब रिसेंटली अनुराग ने योगी पर भी तंज कसा है। 

दरअसल एक फेमस टीवी डीबेट में फिल्म मेकर मधुर भंडारकर अनुराग कश्यप को लेकर बातें कहीं। मधुर भंडारकर ये कहते दिखाई दिए कि वो किसी एक के बारे में बात नहीं करना चाहते मगर वो एक कलेक्टिव थॉट पर बात करना चाहते हैं जो देश में इनटॉलरेंस की बात करते हैं। 

मधुर ने कहा, 'जो लोग मोदी और योगी को क्रिटिसाइज करते हैं वही वो लोग होते हैं जो यूपी में जाते हैं और अपने फिल्म की शूटिंग करते हैं। स्टेट से सब्सिडी लेते हैं। मत लीजिए सब्सिडी। आप कहिए की जब तक मोदी और योगी हैं तब तक मैं यूपी में मू्वी शूट नहीं करूंगा। फिर आप इनटॉलरेंस की बात कीजिएगा।'

इस बात का जवाब देते हुए अनुराग ने लिखा, 'क्या मजाक है!! यह मेरा राज्य है। मेरा जन्म यूपी में हुआ, मैं यूपी में पला-बढ़ा हूं। योगी जी द्वारा फिल्म सब्सिडी शुरू नहीं की गई थी। वह राज्य का मालिक नहीं है, वह मुख्यमंत्री है। मैं मोदीजी से असहमत हो सकता हूं लेकिन मैं अभी भी 100% भारतीय हूं और मैं भारत में फिल्में बनाता हूं और करता रहूंगा।'

बता दें अनुराग ने कुछ दिनों पहले ही मोदी सरकार पर निशाना साधा था। अनुराग कश्यप ने निशाना साधते हुए कहा था कि संसद में वही बिल पास हो रहे हैं जिनमें सरकार की भलाई है। उन्होंने संसद में पास होने वाले बिल पर निशाना ट्वीट करके साधा है।

अनुराग कश्यप ने हाल ही में ट्वीट करके लिखा है कि लोकसभा में बिल वही पास हो रहे हैं जिसमें सरकार का भला है और जो बिल नहीं बनाए जा रहे हैं, उसमें भी सरकार का भला है। लोगों के भले के लिए कोई अमेण्डमेंट भी होना चाहिए। उनके इस ट्वीट को लेकर भी काफी ट्रोल किया गया।

 

Web Title: Anurag Kashyap found threat to Twitter, filed complaint in police

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे