अनुपम श्याम मां के निधन और धारावाहिक बंद होने की खबर से सदमे में थे, दिवंगत अभिनेता के भाई का खुलासा

By अनिल शर्मा | Updated: August 11, 2021 11:06 IST2021-08-11T10:12:13+5:302021-08-11T11:06:35+5:30

अनुराग श्याम ने बताया कि उनकी बीमार मां प्रतापगढ़ में थीं। वह मिलने नहीं आ पाए क्योंकि यहां कोई डायलिसिस केंद्र नहीं था और इससे अभिनेता के स्वास्थ्य को खतरा था। अनुपम श्याम के भाई अनुराग श्याम ने इस बात का भी खुलासा किया है कि अभिनेता आमिर खान ने उन्हें (अनुपम श्याम)  प्रतापगढ़ में एक डायलिसिस सेंटर खोलने का आश्वासन दिया था...

Anupam Shyam was shocked by the news of his mother's death and serial closure reveals brother of late actor | अनुपम श्याम मां के निधन और धारावाहिक बंद होने की खबर से सदमे में थे, दिवंगत अभिनेता के भाई का खुलासा

अनुपम श्याम मां के निधन और धारावाहिक बंद होने की खबर से सदमे में थे, दिवंगत अभिनेता के भाई का खुलासा

Highlightsबीमार मां से ना मिल पाने को लेकर अनुपम श्याम काफी सदमे में थेअनुपम श्याम को इस बात की भी चिंता थी कि उनका शो जल्द बंद हो जाएगादिवंगत अभिनेता के भाई अनुराग श्याम ने कहा कि आमिर खान ने प्रतापगढ़ में डायलिसिस केंद्र खोलने का आश्वासन दिया था

प्रतापगढ़ः हाल ही में (8 अगस्त) दिवंगत हुए अभिनेता अनुपम श्याम के भाई अनुराग श्याम ने बताया है कि उनके भाई मां के निधन और धारावाहिक बंद होने की खबर से सदमे में थे। आजतक से बातचीत में अनुराग श्याम ने कहा कि अनुपम श्याम इस बात से परेशान थे कि जब वह बीमार थीं तो उनकी मां से नहीं मिल पाए। 

अनुराग श्याम ने बताया कि उनकी बीमार मां प्रतापगढ़ में थीं। वह मिलने नहीं आ पाए क्योंकि यहां कोई डायलिसिस केंद्र नहीं था और इससे अभिनेता के स्वास्थ्य को खतरा था। अनुपम श्याम के भाई अनुराग श्याम ने इस बात का भी खुलासा किया है कि अभिनेता आमिर खान ने उन्हें (अनुपम श्याम)  प्रतापगढ़ में एक डायलिसिस सेंटर खोलने का आश्वासन दिया था, लेकिन कुछ समय बाद उनका फोन उठाना बंद कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि अनुपम इस खबर से परेशान थे कि उनका शो जल्द ही बंद कर दिया जाएगा।

अनुराग ने बातचीत में आगे कहा कि हमारा परिवार बहुत कुछ झेल रहा है। मेरी मां का पिछले महीने निधन हो गया। अनुपम हैरान थे कि वह प्रतापगढ़ (जहां उनकी मां रहती थी) नहीं जा सकते थे। शहर में डायलिसिस सेंटर के बिना, वहां जाना उनके जान के लिए खतरा था। दिवंगत अभिनेता के भाई ने कहा कि हमने प्रतापगढ़ में एक डायलिसिस सेंटर के लिए आग्रह किया और अनुपम इसके लिए आमिर खान के पास भी गए। आमिर खान ने आश्वासन भी दिया लेकिन बाद में वे फोन उठाना ही बंद कर दिए।

अनुराग श्याम ने साक्षात्कार में यह भी कहा कि अभिनेता की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार हुआ था। डॉक्टरों ने वेंटिलेटर भी हटा दिया। हालांकि, उसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई और उनका रक्तचाप तेजी से गिर गया जिसके बाद उनके कई अंग फेल हो गए और उनकी मौत हो गई।

बता दें अनुपम श्याम पिछले कुछ सालों से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और करीब एक हफ्ते पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें नकारात्मक भूमिका निभाने के लिए जाना जाता था। टीवी शो मन की आवाज़ प्रतिज्ञा 2 में वे नजर आ रहे थे। इसका पहला सीजन काफी हिट रहा था। अनुपम ने आशुतोष गोवारिकर की फिल्म लगान में आमिर के साथ भी काम किया था।

Web Title: Anupam Shyam was shocked by the news of his mother's death and serial closure reveals brother of late actor

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे