पुलवामा अटैक इस समय देश का ज्वलंत मुद्दा है। देश की सरहद पर शहीद हुए जवानों की मौत के बाद से ही पूरा देश आक्रोश में है। सीमा पर ही नहीं देश के अलग-अलग हिस्सों में इस आतंकी हमले की निंदा की जा रही हैं। इस बात से बॉलीवुड भी अछूता नहीं हैं। अपनी बेबाक बोल के लिए जाने जाने वाले अनुपम खेर का भी गुस्सा फूटा है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके अनुपम खेर ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले की निंदा की है। अनुपम ने कहा, '' करोड़ो भारतीयों की तरह मेरे दिल में भी आज दुख है...मेरे अंदर आज एक अजीब सा गुस्सा है उन लोगों के प्रति जो हमारे अपने देश के हैं लेकिन सोना का या हमारे सीआरपीएफ बलों का अपमान करने से चूकते नहीं हैं।''
इन्हीं लोगों फर अपना गुस्सा उतारते हुए अनुपम खेर ने कहा, ''अपने स्टूपेड एजेंडा और स्वार्थ के लिए जो घटिया से घटिया टिप्पणी करते फिरते हैं। ऐसे लोगों से कहना चाहूंगा कि बस बहुत हो गया रूक जाओ वरना जनता सड़क पर ऊतरकर....जय हिन्द।''
सिर्फ अनुपम खेर ही नहीं बल्कि और कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने भी इसके खिलाफ अपना रिएक्शन दिया है। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने ट्वीट किया 'पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए देश के जवानों के लिए बेहद दुखी हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे, उनके परिजनों को इस दुखभरी घड़ी में हौसला दे। आशा करता हूं कि घायल जवान जल्द ठीक हों। हम इस हमले को ऐसे जाया नहीं जाने देंगे।
पुलवामा आतंकी हमले में गंभीर रूप से घायल हुए चार सीआरपीएफ जवानों ने शुक्रवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया। ये सभी जवान श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल बादामीबाग में भर्ती थे। गुरुवार को हुए इस हमले में शहीद होने वाले सीआरपीएफ जवानों की संख्या बढ़कर 49 हो गयी है।
इस हमले में करीब 40 सीआरपीएफ जवान घायल हैं जिनमें से करीब एक दर्जन की हालत नाजुक है। पाकिस्ताानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी आदिल अहमद डार ने गुरुवार को सीआरपीएफ के काफिले पर विस्फोटकों भरी कार से हमला कर दिया।