द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर ने अपने ही पिता पुष्करनाथ का निभाया है किरदार, उनके साथ की साझा की आखिरी तस्वीर

By अनिल शर्मा | Published: March 31, 2022 11:07 AM2022-03-31T11:07:29+5:302022-03-31T11:11:48+5:30

अनुपम खेर ने लिखा है कि उनके पिता सबसे सरल और साधारण इंसान थे लेकिन वे एक असाधारण पिता थे। अभिनेता ने कहा कि वे कश्मीर वापस जाना चाहते थे लेकिन नहीं जा सके।

Anupam Kher plays his own father Pushkarnath in The Kashmir Files shared the last picture with him | द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर ने अपने ही पिता पुष्करनाथ का निभाया है किरदार, उनके साथ की साझा की आखिरी तस्वीर

द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर ने अपने ही पिता पुष्करनाथ का निभाया है किरदार, उनके साथ की साझा की आखिरी तस्वीर

Highlightsअनुपम खेर ने अपने पिता पुष्करनाथ के साथ की आखिरी तस्वीर साझा की हैद कश्मीर फाइल्स के अभिनेता ने लिखा कि वे एक असाधारण पिता थे जो अपनी दया से सबके दिलों को छू लेते थेअनुपम खेर ने बताया कि द कश्मीर फाइल्स में उनका किरदार पिता को ही समर्पित है

मुंबईः द कश्मीर फाइल्स के अभिनेता अनुपम खेर ने अपने पिता के साथ की आखिरी तस्वीर साझा की है। ट्विटर पर अनुपम खेर ने तस्वीर के साथ एक संक्षिप्त कैप्शन भी लिखा है जिसमें उन्होंने अपने पिता के व्यक्तित्व को बयां किया है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि द कश्मीर फाइल्स में उनके द्वारा निभाए पुष्करनाथ का किरदार दरअसल उनके पिता का ही किरदार है।

अनुपम खेर ने लिखा है कि उनके पिता सबसे सरल और साधारण इंसान थे लेकिन वे एक असाधारण पिता थे। अभिनेता ने कहा कि वे कश्मीर वापस जाना चाहते थे लेकिन नहीं जा सके। खेर ने यह भी लिखा कि फिल्म में मेरा किरदार उन्हें ही समर्पित है।

तस्वीर साझा करते हुए अनुपम खेर ने लिखा- मेरे पिता पुष्करनाथ जी के साथ मेरी आखिरी तस्वीर। पृथ्वी पर सबसे सरल इंसान। अपनी दया से सभी के जीवन को छू लिया। एक साधारण आदमी लेकिन एक असाधारण पिता। वह कश्मीर जाना चाहता था, लेकिन नहीं जा सका! #TheKashmirFiles में मेरा प्रदर्शन उन्हें समर्पित है।

अनुपम खेर ने इससे पहले 1993 का कश्मीरी पंडितों द्वारा आयोजित दिल्ली में एक गोष्ठी का वीडियो साझा किया था। उन्होंने कहा था कि मैं हमेशा से उनकी आवाज बनता आ रहा हूं। इस वीडियो में उन्होंने कहा था-  कभी-कभी हैरानी होती है कि ये सब हो कैसे गया। दुख होता है ये कैसे हो गया। मेरे दादा जी का कमरा था नई सड़क पर। मैं जब वहां छुट्टियों में जाता था मैं सोचता था कि इस कमरे में जितनी भी किताबें हैं मैं उन्हें अपने दादा जी के बाद अपने साथ ले जाऊंगा। वो छोटी सी उनकी आलमारी जिसमें उनकी बहुमूल्य, उन किताबों का कोई मूल्य  नहीं था। जितना भी पैसा देते उन किताबों को खरीदा नहीं जा सकता था। 

 गौरतलब है द कश्मीर फाइल्स को हर कोई देखने की अपील कर रहा है। कश्मीरी पंडितों के दर्दभरे विस्थापन की कहानी लोगों के दिलों को छू रही। लोग इस फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रियाओं में काफी जज्बाती हो रहे हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। फिल्म को विवेक रंजन अग्निहोत्री ने निर्देशित किया है।

 

Web Title: Anupam Kher plays his own father Pushkarnath in The Kashmir Files shared the last picture with him

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे