अनुपम खेर ने घर पर भाई से लिया 'हेयरकट', कहा- हम बस अपने बालों से ज्यादा लंबे हैं

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 12, 2020 06:21 AM2020-06-12T06:21:46+5:302020-06-12T06:21:46+5:30

कमेंट बॉक्स में ढेरों यूजर्स ने हंसने वाले इमोजी बनाए हैं और इस वीडियो की तारीफ की है. अनुपम खेर और उनके भाई राजू खेर की जोड़ी यूजर्स को काफी पसंद आई.

anupam kher hair cut bald brothers raju kher trimmer | अनुपम खेर ने घर पर भाई से लिया 'हेयरकट', कहा- हम बस अपने बालों से ज्यादा लंबे हैं

अनुपम खेर हुए गंजे (फाइल फोटो)

Highlightsलॉकडाउन के दौरान कई फिल्मी सितारों के घर पर ही बाल काटने के वीडियो सामने आएदिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने एक वीडियो पोस्ट किया है

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेरसोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। राजनीतिक और सामजिक मुद्दों पर वो अक्सर अपनी राय रखते हैं. लॉकडाउन के दौरान कई फिल्मी सितारों के घर पर ही बाल काटने के वीडियो सामने आए. कुछ एक्ट्रेसेज ने अपने पतियों की घर पर हजामत तक कर दी. अब दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनके भाई राजू खेर ट्रिमर लेकर उनका सिर मंुडवाते दिख रहे हैं.

वीडियो जितना मजेदार है उतना ही मजेदार है अनुपम द्वारा लिखा हुआ कैप्शन. वीडियो में राजू के 'हो गया' कहते ही अनुपम अपनी गर्दन पर हाथ फेरते हैं और बोलते हैं जल्दी हो गया..जल्दी हो गया.'' इस वीडियो को पोस्ट कर अनुपम ने लिखा, ''हम गंजे नहीं हंै, हम बस अपने बालों से ज्यादा लंबे हैं. यह सबसे जल्दी किया गया हेयरकट था.''

अनुपम के इस वीडियो पर फैंस ने कई तरह के कमेंट किए हैं. एक फैन ने लिखा, ''आप दोनों जुड़वां लगते हो.'' दूसरे ने लिखा, ''कार्बन कॉपी सर जी.'' एक अन्य फैन ने कमेंट कर उन्हें राम-लक्ष्मण बताया.

कमेंट बॉक्स में ढेरों यूजर्स ने हंसने वाले इमोजी बनाए हैं और इस वीडियो की तारीफ की है. अनुपम खेर और उनके भाई राजू खेर की जोड़ी यूजर्स को काफी पसंद आई. लॉकडाउन में क्योंकि सिनेमा जगत का अधिकतर कामकाज ठप पड़ा हुआ है तो ऐसे में अनुपम खेर भी अपने ही घर में रहने के लिए मजबूर हैं.

Web Title: anupam kher hair cut bald brothers raju kher trimmer

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे