कैंसर से जूझ रहीं किरण खेर की सेहत को लेकर अनुपम खेर ने दिया अपडेट, जानिए क्या कहा

By दीप्ती कुमारी | Published: April 28, 2021 01:33 PM2021-04-28T13:33:56+5:302021-04-28T13:33:56+5:30

अभिनेता अनुपम खेर ने हाल ही में अपनी पत्नी और राजनेता किरण खेर के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी । उन्होंने कहा कि उनकी सेहत ठीक है लेकिन दवाओं का साइड इफेक्ट हो रहा है ।

anupam kher gives update about wife kirron khers health as she battles multiple myeloma better but side effects | कैंसर से जूझ रहीं किरण खेर की सेहत को लेकर अनुपम खेर ने दिया अपडेट, जानिए क्या कहा

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsअनुपम खेर ने पत्नी के स्वास्थ्य के बारे में दी जानकारी कहा, अब उनकी सेहत ठीक है किरण खेर ने पीजीआई चंडीगढ़ को वेंटिलेटर खरीदने के लिए दिए 1 करोड़ रूपएअनुपम खेर ने फैंस की दुआओं के लिए भी उन्हें सोशल मीडिया पर शुक्रिया कहा है

मुंबई:  अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी पत्नी किरण खेर के स्वास्थ्य के बारे में अपडेट देते हुए बताया है कि अब उनकी तबीयत में सुधार है। कुछ दिन पहले ही अनुपम खेर ने किरण खेर की बीमारी के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि, 'यह इसलिए बता रहा हूं कि अफवाह ना फैले। मैं और सिकंदर यह जानकारी देना चाहते हैं कि किरण मल्टीपल मायलोमा से पीड़ित है , जो एक तरह का ब्लड कैंसर होता है। वह अभी इलाज करवा रही हैं और हमें पूरी भरोसा है कि वह जल्द ठीक हो जाएंगी।'

अनुपम ने इंस्टाग्राम लाइव सेशन में फैंस से की बात

अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम लाइव सेशन में अपनी पत्नी और राजनेता किरण खेर के स्वास्थ्य के बारे में एक अपडेट दिया । अनुपम लाइव सेशन में फैंस से बात कर रहे थे औक एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि किरण की सेहत में सुधार हो रहा है। वह बेहतर है लेकिन मल्टीपल मायलोमा की दवाओं के कई साइड इफेक्ट्स हैं। वह काफी स्ट्रॉन्ग है और उम्मीद है जल्द ठीक होकर आएंगी। आपकी दुआएं उनके साथ , वह जरूर ठीक हो जाएंगी।

 

कोरोना रोगियों की मदद के लिए दी सहायता 

अनुपम खेर ने इससे पहले बुधवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर बताया था कि किरण ने कोरोना महामारी में लोगों की मदद के लिए पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च चंडीगढ़ को 1 करोड़ रुपये दान दिए है ताकि वे वेंटिलेटर खरीद सकें।

अनुपम खेर ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'डियर किरण , इस जरूरत के समय में आपने एमपी फंड से पीजीआई चंडीगढ़ को कोरोना रोगियों के लिए वेंटिलेटर खरीदने के लिए, जो 1 करोड़ रुपयों को  डोनेट किए है यह सच में उनकी मदद करेगा। यह एक नेक इशारा जबकि आप खुद अपना इलाज करवा रही हैं । मुझे आप पर गर्व है । आशा करता हूं कि जल्द आप पूरी तरह से ठीक हो जाए ।' आपको बता दें कि राजनेता और बीजेपी पार्टी से जुड़ीं किरण खेर चंडीगढ़ से सांसद हैं। 

Web Title: anupam kher gives update about wife kirron khers health as she battles multiple myeloma better but side effects

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे