सोशल मीडिया पर फैल रही नफरत पर बॉलीवुड एक्टर का फूटा गुस्सा, कहा- अगर कोई मेरे परिवार को गाली...
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 11, 2020 09:24 IST2020-06-11T09:24:28+5:302020-06-11T09:24:28+5:30
अनुपम खेर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वालों पर अनुपम का गुस्सा फूटा है

अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर लोगों के नफरत वाले कंटेंट पर सवाल उठाए (फाइल फोटो)
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेरसोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। राजनीतिक और सामजिक मुद्दों पर वो अक्सर अपनी राय रखते हैं। हाल ही में जम्मू- कश्मीर के अनंतनाग जिले में पंडित सरपंच अजय पंडिता की हत्या के बाद अनुपम खेर का गुस्सा सोशल मीडिया पर जमकरल फूटा था। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर लगातार फैल रही नफरत को लेकर सवाल उठाए हैं।
अनुपम खेर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अनुपम दिल की बात करते नजर आ रहे हैं। अनुपम कहते नजर आते हैं कि मैं बहुत दिनों से एक बार के बारे में सोच रहा था कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आजकल ज्यादा ही नेगेटिविटी नहीं हो गई है? या शायद पहले से ही इतना था, हम क्या बनते जा रहे हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'कंटेंट के नाम पर आज दूसरों को सरेआम नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही है। कहीं हिंसात्मक और अश्लील वीडियो सामने आ रहे हैं तो कहीं लॉकर रूम जैसे ग्रुप। लेकिन, सवाल यह है कि इसमें दोष सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का है या उस पर ऐसे वीडियो पोस्ट करने वाले लोगों का।
सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो पोस्ट करने वाले लोग क्या असल जिंदगी में भी अपने माता-पिता के सामने ऐसे ही गालियों और शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। कहते हैं हर वीडियो कुछ बताता है, आपके अंदर का सच दिखाता है। क्या यही आज के लोगों को सच है। मैं लगभग हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हूं, जहां से मुझे काफी कुछ सीखने को मिलता है
अनुपम खेर ने कहा, 'मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मेरे द्वारा किसी को कोई दुख ना पहुंचे, लेकिन अगर कोई मेरे परिवारवालों को बिना किसी वजह के गाली देता है तो ऐसे लोगों को जवाब देना मैं जरूरी समझता हूं। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि लॉकडाउन के बीच हमें इतना समय मिला है तो नफरत छोड़कर प्यार बाटें और बुराई छोड़ अच्छाई को दिखाएं।'
इस वीडियो को साझा करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा है, 'मैं सोशल मीडिया नकारात्मकता और गालियों को नजरअंदाज करने की कोशिश करता हूं लेकिन कभी-कभी यह मुश्किल होता है। क्या यह प्लेटफार्मों के बजाय किसी व्यक्ति के भयानक व्यवहार का दोष नहीं है। कृपया मुझे बताएं। आपकी प्रतिक्रियाओं से मुझे समझने में मदद मिलेगी।'
