मुंबई हमले पर आधारित फिल्म ‘होटल मुंबई’ की अनुपम खेर ने की सराहना, कहा- इस फिल्म ने मुझे मानवता का महत्व सिखाया

By भाषा | Updated: October 22, 2019 18:40 IST2019-10-22T18:40:00+5:302019-10-22T18:40:00+5:30

इस फिल्म में अनुपम खेर ताज होटल के शेफ हेमंत ओबराय के किरदार में हैं जिन्होंने 26 नवंबर 2008 को हुए मुंबई हमले के दौरान होटल में फंसे कई लोगों की जान बचाने में अहम भूमिका निभायी थी।

Anupam Kher applauded the film 'Mumbai Hotel' based on Mumbai attack, said- this film taught me the importance of humanity | मुंबई हमले पर आधारित फिल्म ‘होटल मुंबई’ की अनुपम खेर ने की सराहना, कहा- इस फिल्म ने मुझे मानवता का महत्व सिखाया

मुंबई हमले पर आधारित फिल्म ‘होटल मुंबई’ की अनुपम खेर ने की सराहना, कहा- इस फिल्म ने मुझे मानवता का महत्व सिखाया

Highlightsफिल्म ‘‘होटल मुंबई’’ 29 नवंबर को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज़ होगी। इस फिल्म में अनुपम खेर ताज होटल के शेफ हेमंत ओबराय के किरदार में हैं

मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी 501वीं फिल्म “होटल मुंबई” की सराहना करते हुए कहा कि असल जिंदगी के नायकों पर आधारित इस फिल्म ने उन्हें मानवता का महत्व समझाया। एंथनी मारस निर्देशित इस फिल्म में अनुपम खेर ताज होटल के शेफ हेमंत ओबराय के किरदार में हैं जिन्होंने 26 नवंबर 2008 को हुए मुंबई हमले के दौरान होटल में फंसे कई लोगों की जान बचाने में अहम भूमिका निभायी थी।

साल 2009 में आयी डॉक्यूमेंट्री “सर्वाइविंग मुंबई” पर आधारित इस फिल्म में भारतीय मूल के ब्रिटिश अभिनेता देव पटेल भी नजर आएंगे। ज़ी स्टूडियो और पर्पज इंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म ‘‘होटल मुंबई’’ 29 नवंबर को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज़ होगी।

खेर ने कहा ‘‘यह फिल्म असल जिंदगी के नायकों के शौर्य को बयां करती है। विषम हालात में कई बार हम अपने अंदर अभूतपूर्व हौसला पाते हैं। अभिनेता के तौर पर तो हमें सब जानते हैं लेकिन दूसरों की सहायता करने वालों के बारे में जानना ज्यादा जरूरी है। ’’ उन्होंने कहा ‘‘सच तो यह है कि ‘होटल मुंबई’ ने मुझे मानवता का महत्व सिखाया।’’

Web Title: Anupam Kher applauded the film 'Mumbai Hotel' based on Mumbai attack, said- this film taught me the importance of humanity

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे