बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह हर एक सामाजिक और राजनीति मुद्दे पर अपनी खुलकर राय रखते रहते हैं। अनुभव ने अभी तक फैंस के सामने एक से एक बेहतरीन फिल्में पेश की हैं। अनुभव अपने ट्वीट के जरिए आए दिन सरकार पर निशाना साधते रहते हैं। अब एक बार फिर से डायरेक्टर ने निशाना साधा है।
अनुभव ने इस बार समाजसेवक अन्ना हजारे पर निशाना साधा है।न्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि अन्ना हज़ारे अब आये बिल से बाहर, अब समझे किसके आदमी थे ये हमेशा? उनके ट्वीट करते हुए कई सारे यूजर्स ने प्रतिक्रिया देने लगे।
इससे पहले भी अनुभव सिन्हा, अन्ना हजारे पर निशाना साधते रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि अन्ना हजारे एक त्रासदी थे।बता दें कि अनुभव सिन्हा ने बॉलीवुड में 'तुम बिन',शाहरुख खान अभिनीत 'रा.वन' , 'मुल्क' और 'आर्टिकल 15' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।