अनु मलिक ने की रियलिटी शो के जज का पद छोड़ने की पेशकश, सोना महापात्रा ने कहा- आज चैन की नींद आएगी!

By भाषा | Published: November 22, 2019 03:59 AM2019-11-22T03:59:28+5:302019-11-22T03:59:28+5:30

इससे पहले मलिक ने यौन शोषण के आरोपों से इनकार करते हुए कहा था कि वह कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं।

Anu Malik offered to step down as judge of reality show, sona mahapatra tweet | अनु मलिक ने की रियलिटी शो के जज का पद छोड़ने की पेशकश, सोना महापात्रा ने कहा- आज चैन की नींद आएगी!

अनु मलिक ने की रियलिटी शो के जज का पद छोड़ने की पेशकश, सोना महापात्रा ने कहा- आज चैन की नींद आएगी!

Highlightsचैनल द्वारा उनका इस्तीफा स्वीकार किये जाने की अभी पुष्टि नहीं हुई है। सोना महापात्रा ने इस कदम का स्वागत किया है।

सोना महापात्रा, नेहा भसीन और श्वेता पंडित समेत कई महिलाओं द्वारा यौन शोषण के आरोप लगाए जाने के बाद संगीतकार अनु मलिक ने सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले एक रियलिटी शो में जज का पद छोड़ने की पेशकश की है। चैनल के सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पीटीआई-भाषा से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के एक सूत्र ने कहा, “उन्होंने (अनु मलिक) चैनल को अवगत करा दिया है कि जब तक वह आरोपमुक्त नहीं हो जाते तब तक वह जज का पद छोड़ना चाहते हैं।”

हालांकि चैनल द्वारा उनका इस्तीफा स्वीकार किये जाने की अभी पुष्टि नहीं हुई है। मलिक किसी भी प्रकार की टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे। महापात्रा ने इस कदम का स्वागत किया है।

सोना महापात्रा ने ट्विटर पर लिखा, “भारत के सभी पुरुषों, महिलाओं और मीडिया का धन्यवाद जिन्होंने मलिक को बाहर करने के हमारे अभियान का समर्थन किया। बार-बार इस प्रकार का अपराध करने वाले अनु मलिक को राष्ट्रीय टेलीविजन पर देखना हमारे जीवन को दर्द और वेदना से भर देता था। मैं कुछ दिनों से बीमार थी और उम्मीद है आज की रात चैन से सो सकूंगी।”

इससे पहले मलिक ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा था कि वह कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं।

Web Title: Anu Malik offered to step down as judge of reality show, sona mahapatra tweet

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे