दिशा पाटनी के साथ रोमांस करते दिखेंगे आदित्य रॉय कपूर, 2020 में रिलीज होगी ये मल्टी स्टारर फिल्म

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 4, 2019 13:55 IST2019-03-04T13:55:16+5:302019-03-04T13:55:16+5:30

डायरेक्टर मोहित सूरी की अगली फिल्म का नाम "मलंग" होगा से आॉफिसियल कंफर्म हो गया है।

anil kapoor aditya roy kapur disha patani and kunal kemmu in malang | दिशा पाटनी के साथ रोमांस करते दिखेंगे आदित्य रॉय कपूर, 2020 में रिलीज होगी ये मल्टी स्टारर फिल्म

दिशा पाटनी के साथ रोमांस करते दिखेंगे आदित्य रॉय कपूर, 2020 में रिलीज होगी ये मल्टी स्टारर फिल्म



डायरेक्टर मोहित सूरी की अगली फिल्म का नाम "मलंग" होगा से आॉफिसियल कंफर्म हो गया है। इस फिल्म में  बड़े पर्दे पर पहली बार  एक साथ  अनिल कपूर,आदित्य रॉय कपूर, दिशा पठानी, कुनाल खेमू नजर आएंगे। अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पुरी कास्ट के साथ फोटो  शेयर  करते हुए  बताया कि "मलंग" की शूटिंग इसी महीने से शूरु होगी। इस फिल्म की आॉफिसियली रिलीज 2020 वेलेंटाइंस डे के दिन होगी।

बताया जा रहा है कि  फिल्म मलंग में रिवेंज ड्रामा के साथ ऐक्शन, रोमेंस, थ्रील का पूरा बलेंड होगा । जूम की रिपोर्टस के मुताबिक मोहित सूरी का कहना हैं कि मलंग की कहानी  शैली  काफी इंटेंस, पागल होगी, जिसे देखकर  फैंस को फिल्म  में रोमांचक , जूनून और इंट्रेस्टिंग पार्ट मिलेंगे।



 डायरेक्टर मोहित  एक विलेन ,मर्डर, हार्फ गर्लफ्रेंड जैसी कहानी में  इमोसंस, सस्पेंस, रोमांच को कैसे बैलेंस  करना है यह बखुबी जानते हैं। यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा की आदित्य रॉय कपूर और दिशा पठानी  की जोड़ी को कितना ऑनस्क्रीन फैंस के दिलों में घर करेगी। 
  
टी-सीरिज  के प्रोड्सर भूषण कुमार ने कहा कि मलंग की  कहानी में बियुटिफूल सोंग्स और स्ट्रोंग कैरेक्टर का बेहतरीन चयन किया गया हैं।  आपको बता दें कि भूषण कुमार का बतौर  फिल्म आशिकि 2 के बाद एक कामयाब प्रोडुसर बने और डायरेक्टर मोहित की  फिल्म  'मलंग' में दोबारा फिर से  काम करने के लिए बहुत ही एक्साइटेड हैं।
 

Web Title: anil kapoor aditya roy kapur disha patani and kunal kemmu in malang

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे