अंगद बेदी बनेंगे पद्मश्री खंडालावाला, इस वेबसीरीज में दिखेगा नया लुक

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: July 3, 2019 08:49 IST2019-07-03T08:49:47+5:302019-07-03T08:49:47+5:30

अंगद बेदी को एकता कपूर की अगली वेब सीरीज में एक वकील के रूप में देखा जा सकेगा. यह वास्तविक जीवन पर आधारित एक कोर्ट रूम ड्रामा है

Angad Bedi to become Padmashree Khandalawala | अंगद बेदी बनेंगे पद्मश्री खंडालावाला, इस वेबसीरीज में दिखेगा नया लुक

अंगद बेदी बनेंगे पद्मश्री खंडालावाला, इस वेबसीरीज में दिखेगा नया लुक

अंगद बेदी को एकता कपूर की अगली वेब सीरीज में एक वकील के रूप में देखा जा सकेगा. यह वास्तविक जीवन पर आधारित एक कोर्ट रूम ड्रामा है. इसका टाइटल है 'द वर्डिक्ट'. इसमें भारत के बड़े और हाई प्रोफाइल कोर्ट मामले नानावटी हत्याकांड की कहानी दिखाई गई है. अंगद इसमें पद्मश्री से सम्मानित वकील कार्ल जमशेदजी खंडालावाला की भूमिका में दिखाई देंगे, जिन्होंने केएम नानावटी बनाम महाराष्ट्र राज्य के प्रसिद्ध मामले की पैरवी की थी.

यह पहली बार होगा जब अंगद पर्दे पर किसी वकील का किरदार निभाते नजर आएंगे. बता दें कि खंडालावाला बहुत ही तेजतर्रार और भारत के शीर्ष आपराधिक वकील थे. उन्होंने अपने जीवन में एक केस भी नहीं हारा. जब 15 शीर्ष वकीलों ने उस ओपन एंड शट मामले में हाथ डालने से इनकार कर दिया था, तब उन्होंने इसे अपने हाथ में लिया और फैसले को पलट कर केस जीत लिय.

वे एक पारिवारिक व्यक्ति थे लेकिन अपने पेशेवर क्षेत्र में उन्होंने हर मामले को इस तरह लड़ा जैसे कि वह उनका आखिरी केस हो. इसके अलावा वे एक लेखक, कला और संगीत के पारखी, एक पूर्व वायु सेना अधिकारी और एक न्यायाधीश भी थे. अंगद ने कहा, ''एक वास्तविक किरदार को निभाना किसी अभिनेता के लिए सबसे मुश्किल काम होता है क्योंकि किसी को भी पता नहीं होता कि करना क्या है. कार्ल जमशेद खंडालावाला मेरे द्वारा निभाए गए किरदारों में से अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण और भावनात्मक रूप से शुष्क पार्ट है.

कार्ल को खुद में समा लेने के लिए मैंने कानून के बारे में बहुत कुछ पढ़ा. बॉडी लैंग्वेज सही करने में काफी समय लगाया. उस समय में अदालत में दी गई स्पीच बिल्कुल स्पष्ट थी, इसलिए 6 से 8 पेज के मोनोलॉग को याद करने की कोशिश करते हुए ये सभी बातें ध्यान में रखनी पड़ी. लुक इसमें काफी महत्वपूर्ण रहा. पहली बार मुझे इस तरह अपने लुक के साथ प्रयोग करने का मौका मिला है.''

Web Title: Angad Bedi to become Padmashree Khandalawala

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे