बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे ने बताया सुहाना खान कब करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू?
By मेघना वर्मा | Updated: July 6, 2019 15:32 IST2019-07-06T15:32:12+5:302019-07-06T15:32:12+5:30
सुहाना की तारीफ करते हुए अनन्या ने कहा कि वो बहुत टैलेंटेड हैं उन्हें परफॉर्म करते देखने का इंतजार नहीं कर सकती। वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे जल्द ही पति पत्नी और वो में नजर आने वाली है इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन दिखाई देंगे।

बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे ने बताया सुहाना खान कब करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू?
बॉलीवुड के स्टार किड्स में सुहाना खान और अनन्या पांडे एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त माने जाते हैं। अनन्या पांडे ने जहां ने जहां स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है वहीं सुहाना खान के डेब्यू का सभी को बेसब्री से इंतजार है।
हलांकि सुहाना खान बॉलीवुड में कब डेब्यू करेंगी इस बात की कोई जानकारी नहीं है। रिसेंटली सुहाना की बेस्टी अनन्या पांडे ने बताया कि वो कब बॉलीवुड में डेब्यू करेगी। दरअसर जूम को दिए एक इंटरव्यू में बात करते हुए जब अनन्या से पूछा गया कि सुहाना बॉलीवुड में कब डेब्यू कर रही हैं तो उन्होंने अपना रिएक्शन दे दिया।
पहले करेंगी एजुकेशन पूरा
सुहाना के बॉलीवुड डेब्यू पर अनन्या ने बताया कि वो जब चाहें तब बॉलीवुड में आ सकती हैं। अनन्या ने बताया कि वो अभी फिल्म स्कूल जा रही हैं। इसकी पढ़ाई न्यूयॉर्क में पूरी करेंगी। अनन्या ने बताया कि उन्हें लगता है कि पहले सुहाना अपनी एजुकेशन पूरी करेंगी उसके बाद ही एक्टिंग ज्वॉइन करेंगी।
सुहाना की तारीफ करते हुए अनन्या ने कहा कि वो बहुत टैलेंटेड हैं उन्हें परफॉर्म करते देखने का इंतजार नहीं कर सकती। वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे जल्द ही पति पत्नी और वो में नजर आने वाली है इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन दिखाई देंगे।