बॉलीवुड लेखिका विष्णु प्रिया सिंह की पुस्तक सोनागाछी की दिलरुबा एक दिलचस्प कहानी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 10, 2024 15:36 IST2024-06-10T15:35:47+5:302024-06-10T15:36:54+5:30
विष्णु प्रिया सिंह ने बताया कि अधिकांश कहानी महिलाओं पर आधारित होती है यह कहानी भी ऐसी ही एक महिला की दिलचस्प घटनाओं पर पर आधारित है.

बॉलीवुड लेखिका विष्णु प्रिया सिंह की पुस्तक सोनागाछी की दिलरुबा एक दिलचस्प कहानी
क्या आप जानते है की वर्ष 2019 में रिलीज हुई फिल्म The Hundred Bucks विष्णु प्रिया सिंह ( Vishnupriya Singh) की पुस्तक पर आधारित थी और क्या आप जानते हैं उसे समय इस लेखिका की उम्र केवल 18 वर्ष थी. हाल ही में विष्णु प्रिया सिंह दिल्ली पहुंची जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी अगली पुस्तक "सोनागाछी की दिलरुबा" के बारे में बताया. यदि आप सोनागाछी के बारे में नहीं जानते हैं तो बता दें की दरअसल सोनागाछी एशिया का सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया है, जो कोलकाता में स्थित है.
अब पुस्तक के टाइटल "सोनागाछी की दिलरुबा" के साथ ही यह पुस्तक की उत्सुकता को और भी ज्यादा बढ़ा देती है. विष्णु प्रिया सिंह ने बताया कि उनकी अधिकांश कहानी महिलाओं पर आधारित होती है यह कहानी भी ऐसी ही एक महिला की दिलचस्प घटनाओं पर पर आधारित है. विष्णुप्रिया सिंह इससे पूर्व द हंड्रेड बक्स, द लास्ट लाफ ऑफ लीला और इंद्राणी जैसी पुस्तकों को लिख चुकी है.
हाल ही में बॉलीवुड फिल्म लाल अयोध्या की घोषणा हुई. आपको बता दें कि इस फिल्म में भी विष्णुप्रिया सहयोगी लेखक के रूप में स्क्रीनप्ले और डायलॉग लिख रही है. इसके अलावा उन्होंने पहले पहले भी टीवी सीरियल सुनो पार्थ, द स्टार ग्रेजर्स ऑफ़ इंडिया ,DC टॉक शो इत्यादि के लिए लेखन का कार्य किया है.
Writer Vishnupriya Singh की युवा उम्र और नवाचारी दृष्टिकोण ने उन्हें फिल्म और साहित्य जगत में एक प्रेरणास्त्रोत बना दिया है. उनके लेखन की अनूठी शैली और साहित्यिक उत्साह ने लोगों के ध्यान को आकर्षित किया है.