आखिर यह डॉयरेक्टर अपनी हर फिल्म में बिग बी को ही क्यों लेते हैं, जानें क्या है वजह

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 15, 2017 17:55 IST2017-12-15T17:19:15+5:302017-12-15T17:55:49+5:30

शायद आपने कभी गौर किया हो निर्देशक आर ‌बाल्की की हर फिल्म में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन जरूर होते हैं।

amitabh in padman why r balki cast bachchan in every film | आखिर यह डॉयरेक्टर अपनी हर फिल्म में बिग बी को ही क्यों लेते हैं, जानें क्या है वजह

आखिर यह डॉयरेक्टर अपनी हर फिल्म में बिग बी को ही क्यों लेते हैं, जानें क्या है वजह

अगर आपने ध्यान से पैडमैन का ट्रेलर देखा हो तो पाएंगे कि ट्रेलर की शुरुआत ही अमिताभ की आवाज से हो रही है। आर बाल्की ने बॉलीवुड में अभी तक चार फिल्में डायरेक्ट की हैं। 'चीनी कम', राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्म 'पा', ‘शमिताभ’ और ‘की एंड का’ इन चारों फिल्म में बिग बी हैं। हालांकि पा, चीनी कम, शमिताभ में तो बिग बी लीड रोल में हैं लेकिन ‘की एंड का’ और इनकी अपकमिंग फिल्म पैडमैन में भी अमिताभ बच्चन के होने ना होने से फिल्म को कोई खासा फर्क नहीं पड़ता। फिर भी इन फिल्मों में बिग बी का होना यह सवाल खड़ा करता है कि आखिर आर बल्कि की हर फिल्म में अमिताभ बच्चन क्यों होते हैं।


आर बाल्की ने कई बार अपने इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन की तारिफ की है। हाल ही के इंटरव्यू में बाल्की ने कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि अगले 100 सालों में भी कोई दूसरा अमिताभ बच्चन देखने को मिल सकता है। उन्होंने एक इंटरव्यू में यह तक कह डाला था कि अमिताभ बच्चन है तो बॉलीवुड है। हालांकि उन्होंने कभी यह नहीं बताया है कि वह अपनी हर फिल्म में अमिताभ बच्चन को क्यों लेते हैं, लेकिन लोगों का मानना है कि बिग बी उनका लकी चार्म हैं।

एक इंटरव्यू में आर बल्कि ने यह भी कहा था कि अमिताभ बच्चन कभी-कभार पैदा होने वाले कलाकार हैं।  उन्हें सम्मान देने, उनसे दोस्ताना व्यवहार करने और उनसे प्यार करने का सबसे अच्छा तरीका उनके प्रति हमेशा लगाव बनाए रखना होगा। आर बाल्की के साथ फिल्म करने और पैडमैन को लेकर अमिताभ बच्चन ने कहा, "मैं आर बाल्की की फिल्म पैडमैन में काम करूंगा, जिस फिल्म में अक्षय कुमार काम कर रहे हैं। इस फिल्म में कुछ मिनटों के लिए मेरा स्पेशल अपीयरेंस हैं। बाल्की अपनी क्रिएटिविटी के प्रति बेहद समर्पित हैं और मेरा किसी न किसी रूप में उनके साथ होना बहुत जरूरी है।

इन सबको देखकर तो यही लगता है कि आर बाल्कीऔर अमिताभ एक दूसरे के बेहद करीबी हैं। निर्देशक के तौर पर बाल्की आगे भी जितनी फिल्में बनाएंगे उन सभी फिल्मों में बिग बी किसी न किसी रूप में नजर आ आएंगे।

Web Title: amitabh in padman why r balki cast bachchan in every film

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे