अमिताभ बच्चन का बड़ा खुलासा, फिल्म 'शोले' की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र ने चला दी थी असली गोली, फिर ऐसे बची थी जान

By अमित कुमार | Updated: December 25, 2020 16:54 IST2020-12-25T16:52:54+5:302020-12-25T16:54:27+5:30

शोले जब रिलीज हुई तो शुरुआती दो दिन बाक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। लेकिन इसके बाद फिल्म की कमाई ने तेजी से रफ्तार पकड़ी और कई महीनों तक यह फिल्म थिएटर में लगी रही।

Amitabh Bachchan Reveals Dharmendra Fired A Real Gun In Sholay Bullet Just Missed His Ear | अमिताभ बच्चन का बड़ा खुलासा, फिल्म 'शोले' की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र ने चला दी थी असली गोली, फिर ऐसे बची थी जान

फिल्म शोले का एक सीन। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlights अमिताभ बच्चन की फिल्म 'शोले' से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा हाल ही में सामने आया है। फिल्म शोले के सभी किरदार को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला था।इस फिल्म को आज भी दर्शक टीवी पर बड़े ही चाव के साथ देखना पसंद करते हैं।

भारत की सफलतम फिल्मों में से एक 'शोले' आज भी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है। इस फिल्म का हर एक डॉयलोग काफी पॉपुलर हुआ था। फिल्म में धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की जोड़ी को काफी पसंद की गई थी। 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई 'शोले' से जुड़े कई किस्सों के बारे में लोगों को जानकारी है। लेकिन हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने शो कौन बनेगा करोड़पति में इस फिल्म से जुड़ा एक और किस्सा शेयर किया। 

शो पर आए कंटेस्टेंट सीआरपीएफ डीआईजी प्रीत मोहन सिंह अमिताभ बच्चन को बताते हैं कि 'शोले' उनकी पसंदीदा फिल्म है। वह बिग बी को सजेस्ट करते हैं कि क्लाइमेक्स को बदल सकते थे जिससे उनके करेक्टर विजय की लाइफ बच जाती। इसके बाद अमिताभ बच्चन डीआईजी प्रीत मोहन सिंह को बताते हैं कि क्लाइमेक्स के सीन में धर्मेंद्र ने उन पर रियल गोली चला दी थी। 

अमिताभ कहते हैं कि जब हम इस सीन की शूटिंग कर रहे थे धरम जी नीचे थे और मैं पहाड़ के नीचे। तो धरम जी गोलाबारूद उठाते हैं। वह पहली बार उठाते हैं तो वह बुलेट्स नहीं उठा पाते। वह दोबारा करते हैं, लेकिन फिर फेल हो जाते हैं। धरम जी परेशान हो जाते हैं। मुझे नहीं पता वह क्या करते हैं लेकिन वह गन में कारतूस भरते हैं और वह रियल बुलेट्स होती हैं।

अपनी बात को आगे जारी रखते हुए अमिताभ कहते हैं कि वह सही शॉट नहीं देने की वजह से इतना परेशान हो गए थे कि उन्होंने गन ही चला दी। मैंने वूश आवाज सुनी अपने कान के पास जाते हुए। उन्होंने रियल बुलेट चला दी थी। मैं बच गया था। तो हां ऐसे कई इंसिडेंट्स थे शूट के दौरान और शोले बहुत स्पेशल फिल्म थी। 

Web Title: Amitabh Bachchan Reveals Dharmendra Fired A Real Gun In Sholay Bullet Just Missed His Ear

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे