रिलीज होगी अमिताभ बच्चन की ये मराठी फिल्म, होगा डिजिटल प्रीमियर

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 24, 2020 09:07 IST2020-04-24T09:07:14+5:302020-04-24T09:07:14+5:30

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और महानायक अमिताभ बच्चन आने वाले दिनों में कई फिल्मों में नजर आने वाले है। जिसमे से एक उनकी मराठी फिल्म ‘ए बी आणि सी डी’ है।

amitabh bachchan marathi film | रिलीज होगी अमिताभ बच्चन की ये मराठी फिल्म, होगा डिजिटल प्रीमियर

रिलीज होगी अमिताभ बच्चन की ये मराठी फिल्म, होगा डिजिटल प्रीमियर

Highlightsअमिताभ बच्चन की मराठी फिल्म 'एबी आणि सीडी' अगले शुक्रवार यानी कि 1 मई को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही हैफिल्म की रिलीज के बाद से ही सिनेमाघर बंद हो गए थे जिसकी वजह से फिल्म को काफी नुकसान हुआ था

अमिताभ बच्चन की मराठी फिल्म 'एबी आणि सीडी' अगले शुक्रवार यानी कि 1 मई को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. इसके प्रोड्यूसर अक्षय बर्दापुरकर ने कहा, ''इन परिस्थितियों में पब्लिक की सुरक्षा और उनका स्वास्थ्य ज्यादा महत्व रखता है.

इसलिए स्ट्रीमिंग पार्टनर अमेजन प्राइम वीडियो के साथ इस फिल्म को डिजिटल माध्यम पर रिलीज करने का फैसला किया गया है. यह फिल्म महाराष्ट्र दिवस और लेबर डे यानी 1 मई को रिलीज होगी.

इस विशाल प्रयास में यह हमारी एक विनम्र श्रद्धांजलि है, जिसे लंबे समय तक याद किया जाएगा.'' मिलिंद लेले द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ के अलावा विक्रम गोखले भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे.

Web Title: amitabh bachchan marathi film

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे