गुरु पूर्णिमा के मौके पर अमिताभ बच्चन को आई पिता की याद, तस्वीर शेयर कर कही दिल छू लेने वाली बात

By अमित कुमार | Published: July 6, 2020 09:03 AM2020-07-06T09:03:11+5:302020-07-06T09:03:11+5:30

amitabh bachchan Heart Touching Posts On Guru Purnima: महानायक अमिताभ बच्चन ने गुरु पूर्णिमा के मौके पर सभी को शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने अपने पिता की याद में एक कविता भी लिखी।

amitabh bachchan Heart Touching Posts On Guru Purnima and remember his father harivansh rai bachchan | गुरु पूर्णिमा के मौके पर अमिताभ बच्चन को आई पिता की याद, तस्वीर शेयर कर कही दिल छू लेने वाली बात

बिग बी ने गुरु पूर्णिमा पर पिता के लिए कही यह बात। (फाइल फोटो)

Highlightsमेगास्टार अमिताभ बच्चन और संजय दत्त जैसे सितारों ने अपने माता-पिता को अपना प्रथम गुरु बताते हुए उन्हें याद किया। अमिताभ बच्चन ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की।संजय दत्त ने गुरु पूर्णिमा पर अपने माता-पिता के साथ एक फोटो पोस्ट की है।

amitabh bachchan Heart Touching Posts On Guru Purnima: देशभर में रविवार को गुरु पूर्णिमा मनाई गई। इस अवसर पर लोगों ने अपने-अपने गुरुओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उन्हें नमन किया। बॉलीवुड सितारों ने भी इस अवसर पर अपने गुरुओं के प्रति सोशल मीडिया के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त की। मेगास्टार अमिताभ बच्चन और संजय दत्त जैसे सितारों ने अपने माता-पिता को अपना प्रथम गुरु बताते हुए उन्हें याद किया।

अमिताभ बच्चन ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''कबीरा ते नर अंध है, गुरु को कहते और। हरि रूठे गुरु ठौर है, गुरु रूठे नहीं ठौर॥ गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर चरण स्पर्श, शत-शत नमन, अपने गुरु देव गुरु परम।। परम पूज्य बाबू जी।'' 

बिग बी ने गुरु पूर्णिमा पर पिता के लिए कही यह बात

अमिताभ ने आगे लिखा, ''कबीरदास जी ने सत्य ही कहा है कि यदि परमात्मा रूठ जाए तो गुरु का आश्रय रहता है परंतु गुरु के उपरांत कोई ठौर नहीं रहता। गुरु के बिना ज्ञान नहीं। ज्ञान के बिना संस्कृति नहीं। संस्कृति के बिना संस्कार नहीं। संस्कार के बिना आचरण नहीं। आचरण के बिना आदर नहीं। आदर के बिना मनुष्यता नहीं। गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सबको हार्दिक शुभकामनाएं। आज गुरु पूर्णिमा पर मेरे गुरु जी के चरणों में भी कोटि-कोटि नमन।''

मम्मी-पापा मेरे पहले शिक्षक थे 

संजय दत्त ने गुरु पूर्णिमा पर अपने माता-पिता के साथ एक फोटो पोस्ट की है। उन्होंने अपने माता-पिता को अपना पहला गुरू बताया है। अभिनेता ने ट्विटर पर लिखा, ''भले ही आज मेरे माता-पिता मेरे साथ यहां नहीं हैं, लेकिन उनका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहेगा। वे मेरे पहले शिक्षक थे, जिन्होंने जीवन में मेरे हर कदम पर मार्गदर्शन किया। आप सभी को हैप्पी गुरु पूर्णिमा।''

Web Title: amitabh bachchan Heart Touching Posts On Guru Purnima and remember his father harivansh rai bachchan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे