फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन की बिगड़ी तबीयत, मुंबई से डॉक्टरों की टीम पहुंची जोधपुर
By पल्लवी कुमारी | Updated: March 13, 2018 15:39 IST2018-03-13T11:51:31+5:302018-03-13T15:39:10+5:30
अमिताभ बच्चन इलाज के लिए मुंबई वापस नहीं जाएंगे। जोधपुर में रहकर ही इलाज करवाएंगे ताकि वह ठ्ग्स ऑफ हिंदूस्तान की शूटिंग पूरी कर सके।

फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन की बिगड़ी तबीयत, मुंबई से डॉक्टरों की टीम पहुंची जोधपुर
जोधपुर, 13 मार्च; बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन की जोधपुर में तबीयत खराब होने की खबर आ रही है। अमिताभ बच्चन यहां फिल्म ठ्ग्स ऑफ हिंदूस्तान की शूटिंग के लिए गए हुए थे। खबरों के मुताबिक फिलहाल अमिताभ बच्चन को जोधपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुंबई से डॉक्टरों की टीम जोधपुर के लिए रवाना हो गई है। ऐसी खबरें आ रही थी कि बिग बी हालत में जैसे ही सुधार होगा वो मुंबई वापस लौट जाएंगे। लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक जोधपुर में ही रहकर अमिताभ बच्चन अपना इलाज करवाएंगे साथ ही वह फिल्म की शूटिंग भी पूरी करेंगे।
बिग बी यहां आमिर खान की अपकमिंग फिल्म ठ्ग्स ऑफ हिंदोस्तान की शूटिंग सूर्यनगरी में पिछले कुछ दिनों से कर रहे थे। यहां मेहरानगढ़ और रॉक गार्डन में अमिताभ बच्चन के कई शॉट्स फिल्माए जा रहे थे। खबर है कि फिल्म की शूटिंग के पहले दिन से ही उनकी तबीयत खराब चल रही थी और आने के बाद से वह ज्यादातर समय आराम ही फरमा रहे थे।
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने अपने 13 मार्च के ब्लॉग में भी तबीयत खराब का जिक्र किया है। उन्होंने सुबह 5 बजे लिखा है कि इंसान चाहे कितना दर्द में रहे लेकिन इन परेशानियों को सहते हुए ही आपको काम करना पड़ता है, तभी आप अपने मकसद में सफल हो पाते हैं। हालांकि कई बार ऐसा नहीं होता है।

T 2741 - 4:51 AM .. and just back from work .. ! बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 12, 2018
the city Jodhpur sleeps .. and so shall I in a while after connecting with the well wishers .. love🙏🙏🙂🌹🌹 pic.twitter.com/2bsjzkLp3U
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन की तबीयत पिछले कुछ सालों से खराब चल रही है। अभी कुछ दिन पहले हाल ही में मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अमिताभ का रूटीन चेकअप हुआ था।
(लोकमत न्यूज हिंदी अमिताभ बच्चन की तबीयत से जुड़ी सारी जानकारी आपको देता रहेगा।)