आखिर किसकी मौत से दुखी हैं अमिताभ बच्चन, सोशल मीडिया पर जताया शोक?

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 1, 2019 14:25 IST2019-04-01T14:17:50+5:302019-04-01T14:25:22+5:30

सोमवार को बिग बी के एक ट्वीट में अपना दुख जताया है। आप चाहेंगे कि आखिर किसके लिए बिग बी इतना दुखी हैं

amitabh bachchan expresses his grief on death of elephant | आखिर किसकी मौत से दुखी हैं अमिताभ बच्चन, सोशल मीडिया पर जताया शोक?

आखिर किसकी मौत से दुखी हैं अमिताभ बच्चन, सोशल मीडिया पर जताया शोक?

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव देखे जाते हैं। वह अपनी दिल की बातें यहां शेयर करते रहते हैं। सोमवार को बिग बी के एक ट्वीट में अपना दुख जताया है।

आप चाहेंगे कि आखिर किसके लिए बिग बी इतना दुखी हैं, बिग बी ने एक बीमार हथिनी की मदद की थी लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। ऐसे में फोटो पोस्ट करते हुए बिग बी ने लूना के लिए लिखा है, उसे कैद से छुड़ाया गया था और उसे नई आजादी मिली थी। दुख है कि आज हमने उसे खो दिया।



दरअसल, लूना एक हथिनी का नाम था जिसकी बिग बी ने मदद की थी। उसे अस्पताल लेकर आए। उसकी मदद के लिए उन्होंने बिग बी से मदद मांगी। बिग बी ने लूना की मदद के लए पैसे भी दिए। उसका इलाज शुरू किया गया लेकिन वह बच ना सकी। 

इससे पहले बिग बी ने ट्विटर पर अपनी बढ़ती उम्र पर अफसोस जताया था। तब उन्होंने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था कि  'तू' बुलाने वाले लोग कम होते हैं। 

Web Title: amitabh bachchan expresses his grief on death of elephant

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे