महानायक अमिताभ बच्चन की तबियत हुई खराब, लीलावती अस्पताल में हुए भर्ती
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 9, 2018 20:25 IST2018-02-09T20:20:39+5:302018-02-09T20:25:32+5:30
अमिताभ बच्चन की तबीयत खराब हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिग बी को तबियत बिगड़ने के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

महानायक अमिताभ बच्चन की तबियत हुई खराब, लीलावती अस्पताल में हुए भर्ती
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की तबीयत खराब हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिग बी को तबियत बिगड़ने के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इस बात की जानकारी अभी तक नहीं नहीं मिल पाई है कि उनकी अब तबियत कैसी है।
फिलहाल अस्पताल में उनके परिवार के सभी सदस्य अस्पताल में मौजूद हैं। पिछले कई दिनों से कहा जा रहा है कि अमिताभ के गले और स्पाइन का दर्द है ऐसे नें कहा जा रहा है इसी कारण से उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कहा जा रहा है आज अचानक उनकी तबियत ज्यादा खराब होने के बाद उनको भर्ती करवाया गया है।
वहीं बीते साल मार्च में बिग बी ने अपनी खराब तबियत के बारे में ट्विटर के जरिए फैंस को रुबरु करवाया था। फिलहाल अमिताभ के परिवार से उनकी तबियत को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है।
वहीं, आज ही उनकी आगामी फिल्म '102 नॉट आउट' का पहला टीजर आउट हुआ है। जिसे खासा पंसद किया गया है, जिसमें 27 साल बाद बिग बी और ऋषि एक साथ नजर आ रहे हैं।