अमिताभ बच्चन के बंगले का एक कर्मचारी निकला कोरोना संक्रमित, बिगबी ने कहा- स्थिति से निपट रहा हूं

By अनिल शर्मा | Updated: January 5, 2022 14:04 IST2022-01-05T13:55:41+5:302022-01-05T14:04:37+5:30

बीएमसी के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अमिताभ बच्चन के बंगले का एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया है।

amitabh bachchan bungalow employee tested to be covid-19 positive | अमिताभ बच्चन के बंगले का एक कर्मचारी निकला कोरोना संक्रमित, बिगबी ने कहा- स्थिति से निपट रहा हूं

अमिताभ बच्चन के बंगले का एक कर्मचारी निकला कोरोना संक्रमित, बिगबी ने कहा- स्थिति से निपट रहा हूं

Highlightsअमिताभ बच्चन के बंगले के 31 कर्मचारियों की हुई थी कोविड टेस्ट31 कर्मचारियों में से एक कोरोना संक्रमित पाया गया हैपिछले साल अमिताभ बच्चन सहित उनके बेटे-बहू और पोती कोरोना से संक्रमित हो गए थे

मुंबई। मेगास्टर अमिताभ बच्चन के बंगले का एक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इससे पहले, बच्चन ने अपने ब्लॉग में बताया था कि वह अपने घर पर कोविड-19 संबंधी स्थिति से निपट रहे हैं और अपने प्रशंसकों के साथ थोड़े समय बाद जुड़ेंगे।

बीएमसी के अधिकारी ने बताया कि नियमित जांच के दौरान बच्चन के बंगले ‘प्रतीक्षा’ और ‘जलसा’ के 31 कर्मचारियों में से एक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘ वह कर्मचारी बीएमसी के सीसीसी2 (कोविड देखभाल केन्द्र-2) में पृथक-वास में है।’’ उन्होंने बताया कि कर्मचारी में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है। अन्य एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्होंने कोविड-19 नियमों का पालन किया, जिसमें संक्रमित के सम्पर्क में लोगों की पहचान करना, उनकी जांच कराना और बीते दिनों में संक्रमित के काफी करीब रहे लोगों का घर पर पृथक रहना शामिल है।

अमिताभ बच्चन अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी से जुड़ी बातें नियमित रूप से ब्लॉग के जरिए अपने प्रशंसकों के साथ साझा करते हैं। अभिनेता (79) ने मंगलवार को ब्लॉग में केवल एक पंक्ति लिखी, ‘‘ घर में कोविड-19 संबंधी स्थिति से निपट रहा हूं...थोड़े समय बाद जुड़ेंगे।’’ इस ब्लॉग के ‘कमेंट सेक्शन’ में अभिनेता के कई प्रशंसकों ने उनके और उनके परिवार की सलामती के लिए दुआएं कीं। बिग बी ने मई 2021 में कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक भी ले ली थी। 2020 में, अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन, उनकी बहू एश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। 

Web Title: amitabh bachchan bungalow employee tested to be covid-19 positive

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे