Video: रणवीर सिंह की राह पर निकले अमिताभ बच्चन, इस फिल्म के लिए करेंगे रैप!
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 1, 2019 12:00 IST2019-03-01T12:00:41+5:302019-03-01T12:00:41+5:30

Video: रणवीर सिंह की राह पर निकले अमिताभ बच्चन, इस फिल्म के लिए करेंगे रैप!
मेगास्टार अमिताभ बच्चन की अगली फिल्म 'बदला' इन दिनों काफी सुर्खियों में है. इस फिल्म में अमिताभ एक वकील की भूमिका में होंगे. इस फिल्म से बिग बी का लुक भी आउट हो चुका है और पिछले दिनों रिलीज एक पोस्टर में उन्हें गंभीर मुद्रा में देखा गया था. लेकिन इसके विपरीत ताजा खबर यह आ रही है कि बिग बी इस फिल्म में 'गली ब्वॉय' रणवीर सिंह की तरह रैप करते नजर आएंगे.
जी हां, 'गली ब्वॉय' की सफलता को देखते हुए 'बदला' के मेकर्स ने इस फिल्म में भी रैप गाने का प्रयोग करने का फैसला लिया है. इस रैप गाने का टाइटल 'औकात' होगा. अमिताभ बच्चन खुद इसमें अपनी आवाज देंगे. खबरों के अनुसार, अमिताभ का यह गाना फिल्म में क्रेडिट लाइन के साथ चलेगा. कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अमिताभ थ्रिलर पार्ट बयान करेंगे.
इस रैप सॉन्ग के बारे में डॉयरेक्टर सुजॉय घोष ने कहा, ''हमने फिल्म के लिए जो रैप लिया है उसमें अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज फिट बैठ रही है. रैप में दर्शकों को उनका कूल अंदाज नजर आएगा. इस रैप का म्यूजिक क्लिंटन सेरेजो ने किया है. साथ ही उन्होंने इसकी कोरियोग्राफ भी की है.''
बता दें, फिल्म 'बदला' में एक बार फिर अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की जोड़ी दमदार किरदार के साथ दर्शकों के सामने होगी. इससे पहले इन दोनों को दर्शकों ने फिल्म 'पिंक' में साथ काम करते हुए देखा था. पिछले दिनों 'बदला' के कुछ पोस्टर के साथ-साथ टीजर और ट्रेलर भी सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया था. इसे दर्शकों ने खूब पसंद भी किया. खबरों के अनुसार, 'बदला' एक रिवेंज थ्रिलर फिल्म है. इसमें अमृता सिंह और मानव कौल भी अहम किरदार निभा रहे हैं.