अपनी जासूसी करने पर पत्नी अंजलि सिद्दकी ने तोड़ी चुप्पी, बताया- नवाजुद्दीन सिद्दकी पर आरोप के कारण
By खबरीलाल जनार्दन | Updated: March 11, 2018 15:10 IST2018-03-11T15:10:00+5:302018-03-11T15:10:57+5:30
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी की पत्नी अंजलि सिद्दकी ने अपनी जासूसी और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) पर चुप्पी तोड़ी है।

अपनी जासूसी करने पर पत्नी अंजलि सिद्दकी ने तोड़ी चुप्पी, बताया- नवाजुद्दीन सिद्दकी पर आरोप के कारण
मुंबई, 11 मार्च: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी की पत्नी अंजलि सिद्दकी मीडिया के सामने आकर अपने पति का बचाव किया है। अंजलि के अनुसार नवाजुद्दीन सिद्दकी पर लगे कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) के सभी आरोप निराधार और गलत हैं। उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि वे एक सेलिब्रेटी हैं। उनके अनुसार जल्द ही मामले में सच्चाई सामने आ जाएगी। सच सामने आने के बाद सबकुछ साफ हो जाएगा।
As far as call detail record (CDR) controversy is concerned, the truth will soon be out before everyone. All I can say that all allegations on Nawazuddin are false & baseless. He is being targeted because he is a celebrity: Anjali Siddiqui, Nawazuddin Siddiqui's wife (file pic) pic.twitter.com/Wzjr37U35J
— ANI (@ANI) March 11, 2018
इससे पहले नवाजुद्दीन ने शनिवार सुबह ट्वीट किया, "कल शाम, मैं अपनी बेटी की उसके स्कूल प्रोजेक्ट के लिए हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर जेनरेटर तैयार करने में मदद कर रहा था और आज सुबह मैं उसके प्रोजेक्ट एक्जीबिशन के लिए उसके स्कूल गया था। मैं हैरान रह गया जब मीडिया अचानक मुझ पर आरोप लगाने लगी।"
Last evening, I was helping my daughter to prepare her school project Hydroelectric Power Generator & went to her school this morning for Project Exhibition.
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) March 10, 2018
To my surprise the media had questions about some random allegations on me #Disgustpic.twitter.com/APPaEK373q
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम इस मामले में उस वक्त सामने आया जब ठाणे पुलिस की अपराध शाखा ने 11 लोगों को दबोचा, जो गैरकानूनी तरीके से कॉल डेटा रिकॉर्ड की जासूसी कर रहे थे। उनमें से अधिकांश प्राइवेट जासूस हैं।
कुछ आरोपियों के बयानों के अनुसार, सिद्दीकी ने कथित तौर पर अपने पत्नी के संपर्को और ठिकानों पर नजर रखने के लिए एक वकील के माध्यम से निजी जासूस की सेवाएं लेकर अपनी पत्नी के फोन की सीडीआर निकलवाई थी।
पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि नवाजुद्दीन ने इस मामले में पुलिस समन का जवाब नहीं दिया है।