अपनी जासूसी करने पर पत्नी अंजलि सिद्दकी ने तोड़ी चुप्पी, बताया- नवाजुद्दीन सिद्दकी पर आरोप के कारण

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: March 11, 2018 15:10 IST2018-03-11T15:10:00+5:302018-03-11T15:10:57+5:30

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी की पत्नी अंजलि सिद्दकी ने अपनी जासूसी और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) पर चुप्पी तोड़ी है। 

All I can say that all allegations on Nawazuddin are false & baseless: Anjali Siddiqui | अपनी जासूसी करने पर पत्नी अंजलि सिद्दकी ने तोड़ी चुप्पी, बताया- नवाजुद्दीन सिद्दकी पर आरोप के कारण

अपनी जासूसी करने पर पत्नी अंजलि सिद्दकी ने तोड़ी चुप्पी, बताया- नवाजुद्दीन सिद्दकी पर आरोप के कारण

मुंबई, 11 मार्च: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी की पत्नी अंजलि सिद्दकी मीडिया के सामने आकर अपने पति का बचाव किया है। अंजलि के अनुसार नवाजुद्दीन सिद्दकी पर लगे कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) के सभी आरोप निराधार और गलत हैं। उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि वे एक सेलिब्रेटी हैं। उनके अनुसार जल्द ही मामले में सच्चाई सामने आ जाएगी। सच सामने आने के बाद सबकुछ साफ हो जाएगा।


 

इससे पहले नवाजुद्दीन ने शनिवार सुबह ट्वीट किया, "कल शाम, मैं अपनी बेटी की उसके स्कूल प्रोजेक्ट के लिए हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर जेनरेटर तैयार करने में मदद कर रहा था और आज सुबह मैं उसके प्रोजेक्ट एक्जीबिशन के लिए उसके स्कूल गया था। मैं हैरान रह गया जब मीडिया अचानक मुझ पर आरोप लगाने लगी।"


नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम इस मामले में उस वक्त सामने आया जब ठाणे पुलिस की अपराध शाखा ने 11 लोगों को दबोचा, जो गैरकानूनी तरीके से कॉल डेटा रिकॉर्ड की जासूसी कर रहे थे। उनमें से अधिकांश प्राइवेट जासूस हैं।

कुछ आरोपियों के बयानों के अनुसार, सिद्दीकी ने कथित तौर पर अपने पत्नी के संपर्को और ठिकानों पर नजर रखने के लिए एक वकील के माध्यम से निजी जासूस की सेवाएं लेकर अपनी पत्नी के फोन की सीडीआर निकलवाई थी।

पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि नवाजुद्दीन ने इस मामले में पुलिस समन का जवाब नहीं दिया है।

Web Title: All I can say that all allegations on Nawazuddin are false & baseless: Anjali Siddiqui

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे