आलिया ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, सलमान खान के साथ 'इंशा अल्लाह' में अपनी जोड़ी को लेकर कही ये बात

By मेघना वर्मा | Updated: April 14, 2019 11:24 IST2019-04-14T11:24:41+5:302019-04-14T11:24:41+5:30

आलिया भट्ट जल्द ही करण जौहर की फिल्म कलंक में दिखाई देंगी। इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर के साथ माधुरी दीक्षित और सोनाक्षी सिन्हा भी दिखाई देंगी।

alia bhatt says on working with salman khan in inshallah | आलिया ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, सलमान खान के साथ 'इंशा अल्लाह' में अपनी जोड़ी को लेकर कही ये बात

आलिया ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, सलमान खान के साथ 'इंशा अल्लाह' में अपनी जोड़ी को लेकर कही ये बात

संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म इंशा अल्लाह के लिए सलमान और आलिया की जोड़ी को लेकर लगातार ट्रोलर्स के बीच चर्चा है। जिस समय फिल्म के लिए आलिया और सलमान की जोड़ी का सेलेक्शन हुआ था तभी से  लोग ये कह रहे हैं कि अपने से इतने साल छोटी आलिया के साथ सलमान रोमांस करेंगे! आलिया ने हाल ही में ट्रोलर्स को मुंह  तोड़ जवाब दिया है। 

मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट से जब पूछा गया कि वो अपने और सलमान की जोड़ी के बारे में क्या कहना चाहती हैं तो उन्होंने कहा, 'भंसाली विजनर हैं। लोगों तो ऐसे ही किसी को बिना जाने बहुत जल्दी जज कर लेते हैं। हर चीज के पीछे वजह होती है और मेरी और सलमान की अनयूजल कास्टिंग के पीछे भी वजह है। मैंने भी इस कॉम्बिनेशन के बारे में कभी नहीं सोचा था। सलमान और भंसाली के साथ ये जर्नी काफी एक्साइटिंग होने वाली है।'

जब आलिया से उनके और सलमान की जोड़ी पर होने वाले बज्ज पर बात की गई तो आलिया ने कहा, 'मैं किसी भी तरह के क्रिटिसिजम को नहीं बॉदर्र कर रही हूं। मेरे अंदर फिल्म को लेकर बहुत उत्सुकता है। और मुझे नहीं लगता कि सलमान और संजय सर भी इस बज्ज को बॉदर्र कर रहे होंगे।संजय सर ऐसे डायरेक्टर हैं जिन्होंने इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। इसीलिए हमें उनपर भरोसा करना चाहिए।'

आलिया भट्ट जल्द ही करण जौहर की फिल्म कलंक में दिखाई देंगी। इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर के साथ माधुरी दीक्षित और सोनाक्षी सिन्हा भी दिखाई देंगी। मल्टीस्टारर ये फिल्म 17 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही हैं। वहीं आलिया भट्ट, रणबीर कपूर के साथ ब्रह्मास्त्र में भी दिखाई देंगी। 

Web Title: alia bhatt says on working with salman khan in inshallah

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे