आलिया भट्ट की मां सोनी ने कगंना रनौत की बहन रंगोली को दिया करारा जवाब, कही ये बात...
By मेघना वर्मा | Updated: May 2, 2019 16:15 IST2019-05-02T16:15:15+5:302019-05-02T16:15:15+5:30
सोनी राजदान हमेशा ही पॉलीटिकल ईश्यूज पर जमकर अपनी बातें रखती हैं। सोनी का कहना है कि उनसे बहुत लोग ये तक कह चुके हैं कि इन सब मुद्दों पर वो बात ना किया करें बस फिल्म को प्रमोट किया करें।

आलिया भट्ट की मां सोनी ने कगंना रनौत की बहन रंगोली को दिया करारा जवाब, कही ये बात...
आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ना सिर्फ खूबसूरत कलाकार हैं बल्कि अपनी बात रखने के लिए भी जानी जाती हैं। वहीं कंगना रनौत और उनकी बहन भी बेबाकी से बात रखती हैं। हाल ही में कंगना की बहन रंगोली ने सोनी राजदान को गैर भारतीय कहकर ट्रोल करने की कोशिश की थी। जिसका सोनी राजदान ने अब करारा जवाब दिया है।
पिछले कुछ समय से ही कंगना और रंगोली दोनों ने ही भट्ट फैमिली को निशाना बना रखा है। कुछ समय पहले ही रंगोली ने सोनी राजदान को विदेशी कहते हुए उन पर निशाना साधा था। अपने एक ट्वीट में उन्होंने लिखा था, 'ये गैर भारतीय लोग जो हमारी धरती पर रह रहे हैं और लोगों व साधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं और गालियां दे रहे हैं। ये लोग नफरत फैला रहे हैं। ये समय है इनके एजेंडा के बारे में सोचने का और इनके उकसावे से दूर रहने का।'
अब सोनी ने कंगना की बहन रंगोली को मुंह तोड़ जवाब दिया है। सोनी ने कहा कि उन्हें ये सारी बातें सुनकर डिस्पॉइमेंट जरूर होता है। पर उन्हें अब इन सब बातों का फर्क नहीं होता। सोनी ने कहा, 'एक समय के बाद आपको बुरा लगना ही बंद हो जाता है। जब आपको पता चल जाए कि कौन आपको बुरा महसूस करवाना चाहता है और क्यों। और किसी भी दूसरे शख्स को खुद को बुरा महसूस करवाने की ताकत ही क्यों दें?'
सोनी राजदान हमेशा ही पॉलीटिकल ईश्यूज पर जमकर अपनी बातें रखती हैं। सोनी का कहना है कि उनसे बहुत लोग ये तक कह चुके हैं कि इन सब मुद्दों पर वो बात ना किया करें बस फिल्म को प्रमोट किया करें। मगर सोनी अपने विचारों को खुलकर रखती आई हैं। जिस कराण उन्हें कई बार ट्रोलिंग का समना भी करना पड़ता है।
