आलिया के नाना की हालत गंभीर, आईफा अवार्ड्स के लिए जाते वक्त एयरपोर्ट से लौटीं अभिनेत्री, ट्रिप रद्द की
By अनिल शर्मा | Updated: May 28, 2023 08:03 IST2023-05-28T07:51:15+5:302023-05-28T08:03:57+5:30
आलिया के नाना को डॉक्टर्स ICU में शिफ्ट करना चाहते थे। मगर बाद में उनको आईसीयू में न ले जाने और कमरे में ही आराम करने का फैसला किया गया।

आलिया के नाना की हालत गंभीर, आईफा अवार्ड्स के लिए जाते वक्त एयरपोर्ट से लौटीं अभिनेत्री, ट्रिप रद्द की
मुंबईः एक रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेत्री आलिया भट्ट के 95-वर्षीय नाना नरेंद्र राजदान मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक नाना की हालत को देखते हुए आलिया भट्ट ने आईफा अवार्ड्स 2023 के लिए अपनी यात्रा रद्द कर दी है।
बताया जा रहा है कि आलिया के नाना को फेफड़ों में संक्रमण की वजह से ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आलिया आईफा अवार्ड्स के लिए निकल चुकी थीं। लेकिन जैसे ही नाना की तबीयत की सूचना मिली वह एयरपोर्ट से ही लौट आईं। ई टाइम्स के मुताबिक, डॉक्टर्स उन्हें ICU में शिफ्ट करना चाहते थे। मगर बाद में उनको आईसीयू में न ले जाने और कमरे में ही आराम करने का फैसला किया गया।
गौरतलब है कि साल 2022 में ऐसी खबरें आई थीं कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी जल्दी करने के पीछे नाना नरेंद्र राजदान की ही खराब तबीयत थी। वह जीते जी अपनी नातिन की शादी देखना चाहते थे। इसीलिए आनन-फानन में दोनों ने फेरे लिए थे।