कोरोना संकट के बीच मिर्जापुर फेम अली फैजल ने की है फैंस से खास अपील, जानिए क्या कहा

By दीप्ती कुमारी | Published: April 22, 2021 10:48 AM2021-04-22T10:48:28+5:302021-04-22T10:49:45+5:30

कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप देश में बढ़ता जा रहा है। सरकारी आकड़ों के अनुसार हर दिन करीब ढाई लाख से अधिक नए कोरोना केस सामने आ रहे है। ऐसे में अभिनेता अली फजल ने लोगों से खास अपील की है।

ali faizal do and donts apply mask and take your vaccine dose and dont wait for govt help | कोरोना संकट के बीच मिर्जापुर फेम अली फैजल ने की है फैंस से खास अपील, जानिए क्या कहा

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsअली फजल की अपील- मास्क जरूर लगाएं, सरकार की मदद का इंतजार न करेंअली ने ट्वीट कर लोगों से कहा, 'दवाईयों और ऑक्सीजन की कमी हो रही है, इसलिए जमाखोरी न करें' अली ने कहा, हमारा सिस्टम हमारे अंदर पैनिक क्रिएट कर रहा है, योजनाओं की कमी ने मशीनरी को जाम कर दिया है

मुंबई: देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है। ऐसे में कई लोग एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में अभिनेता अली फजल ने भी कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं । मिर्जापुर फेम अली फजल ने  लोगों से मास्क लगाने की अपील की और कहा कि किसी भी तरह की जमाखोरी से बचे क्योंकि हम एक साथ मिलकर ही इस चुनौती का सामना कर सकते है । 

अली फजल ने कोविड-19 पर किया किया ये ट्वीट

अली फजल ने ट्वीट कर लोगों से कहा कि वे मास्क जरूर लगाएं और किसी भी तरह की सरकारी मदद का इंतजार नहीं करें बल्कि एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा, 'मेरे अनुसार, हमारा सिस्टम हमारे अंदर पैनिक क्रिएट कर रहा है। इसलिए आप सर्तक रहें और अपने आपको शांत रखें, सरकारी मदद की प्रतिक्षा न करें। योजनाओं की कमी ने मशीनरी को जाम कर दिया है । 

अली फजल ने दवाईयों और ऑक्सीजन की कमी पर जताई चिंता

अली फजल ने कहा कि रोगियों के इलाज के लिए आवश्यक दवाओं की कमी है और मांग बहुत ज्यादा है इसलिए किसी भी तरह की जमाखोरी न करें। उन्होंने कहा कि लगातार ऑक्सीजन की रिफिलिंग की जरूरत है। इस बीमारी से बचने के लिए टीका जरूर लगवाएं। इस मुश्किल घड़ी में एक-दूसरे का साथ दें। हम सभी मिलकर इस चुनौती से जीत सकते हैं । कृपया आप सभी धैर्य बनाए रखें ।

गौरतलब है कि भारत में पिछले 24 घंटे में ही कोरोना के 3 लाख से अधिक केस सामने आए हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब इतने केस एक दिन में सामने आए हैं। वहीं 2104 लोगों की मौत भी इस महामारी से पिछले 24 घंटे में हुई है। भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख 84 हजार के पार हो गई है।

Web Title: ali faizal do and donts apply mask and take your vaccine dose and dont wait for govt help

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे