लक्ष्मी बॉम्ब के शानदार ट्रेलर के साथ ट्रोल हुए अक्षय कुमार, यूजर्स ने इस कारण से खिलाड़ी कुमार को कहा‘डरपोक’?
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 9, 2020 14:54 IST2020-10-09T14:54:41+5:302020-10-09T14:54:41+5:30
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। लेकिन इसके बाद जल्दी ही लोग अक्षय कुमार को इस वजह से ट्रोल कर रहे हैं।

लक्ष्मी बॉम्ब के शानदार ट्रेलर के साथ ट्रोल हुए अक्षय कुमार, यूजर्स ने इस कारण से खिलाड़ी कुमार को कहा‘डरपोक’?
अक्षय कुमार (Akshay kumar) की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' (Laxmmi Bomb) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस का ये इंतजार अब खत्म हो गया है। अक्षय कुमार स्टारर लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।फैन्स को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि इस फिल्म में अक्षय अलग ही अंदाज में नजर आने वाले हैं।
अक्षय कुमार ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- 'लक्ष्मी बॉम्ब ऑफिशियल ट्रेलर, जहां कहीं भी हैं, वहीं रुक जाएं और तैयार हो जाएं देखने के लिए लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर, क्योंकि बरसने आ रही है लक्ष्मी। ट्रेलर फुल हॉरर और कॉमेडी का तड़का लगा रहा है।
आखिर दर्शक निर्माताओं और अक्षय कुमार को आखिर ट्रोल क्यों कर रहे हैं। तो दरअसल, इसकी वजह है मेकर्स की नई स्ट्रेटिजी। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बैकफुट पर आई फिल्म इंडस्ट्री लगातार लोगों के निशाने पर है।मेकर्स ने यू-ट्यूब में लाइक-डिस्लाइक ऑप्शन को ही प्राइवेट कर दिया है। जिससे लोग इस ट्रेलर को मिले रिस्पॉन्स को नहीं देख पा रहे है।
#LaxmmiBombTrailer
— Khiladi Harry (@mahendrakar01) October 9, 2020
Fox star ne likes and dislikes Ko hide karke fake bots ko jobless Bana diya 😂😂😂😂😂😂
Likes/Dislikes disable nahi karna tha, dikha dete inn saale bots ko aukat. Abhi ulta ye log humhi ko kahenge ki darr gaye😑 #LaxmmiBombTrailer#YeDiwaliLaxmmiBombWali@akshaykumar@advani_kiara
— Syed Furkhan (@SyedFurkhan1368) October 9, 2020
लड़कियों के स्टाइल में चलना और बोलना भी काफी इंप्रेसिव है। इस फिल्म का एक हिस्सा फैमिली ड्रामा है जिसमें अक्षय कुमार अपनी गर्लफ्रेंट कियारा आडवाणी के घर उनके पैरेंट्स के साथ रहने लगते हैं। इसी घर में भूत का अहसास होने लगता है। ट्रेलर में साड़ा पहने अक्षय के कुछ सीन इतने शानदार हैं कि अब फिल्म के लिए आप और भी दीवाने होने वाले हैं।
अक्षय कुमार की लक्ष्मी बॉम्ब डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर दिवाली के मौके पर यानि 9 नवंबर को रिलीज हो रही है। मेकर्स फिल्म को हॉटस्टार के अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूएई में थियेटर्स में भी रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं