होम क्वारंटाइन के बावजूद पार्टियों और क्लबों में मस्ती कर रहे ये लोग, भड़के अक्षय कुमार ने कहा- कोरोना वायरस छुट्टी पर नहीं है...

By अमित कुमार | Published: March 20, 2020 06:10 PM2020-03-20T18:10:45+5:302020-03-20T18:10:45+5:30

शुक्रवार को बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर भी कोरोना वायरस संक्रमित पाई गई। कोरोना के बढ़ते मामले और लोगों द्वारा बरतने वाली लापरवाही पर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का गुस्सा फूटा है।

Akshay Kumar urges people to stay indoors follow directives issued by government | होम क्वारंटाइन के बावजूद पार्टियों और क्लबों में मस्ती कर रहे ये लोग, भड़के अक्षय कुमार ने कहा- कोरोना वायरस छुट्टी पर नहीं है...

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlights‘कोविड-19’ संक्रमण से विश्वभर में करीब 10,000 लोगों की मौत हो चुकी है। अक्षय ने कहा, ' हम सबका खुद से ये सवाल पूछना बेहद जरूरी है कि क्या हमारा बाहर जाना सुरक्षित है?'

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने शुक्रवार को कहा कि भारत में कोरोना वायरस के 206 मामले हैं, जबकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 22 नये मामले दर्ज करने के बाद यह आंकड़ा 195 बताया है। ‘कोविड-19’ संक्रमण से विश्वभर में करीब 10,000 लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर भी कोरोना वायरस संक्रमित पाई गई।

कोरोना के बढ़ते मामले और लोगों द्वारा बरतने वाली लापरवाही पर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का गुस्सा फूटा है। अक्षय ने कहा, घर पर हूं, उम्मीद है आप भी मुझे घर पर बैठकर देख रहे होंगे। अगर आप बाहर हैं तो किसी जरूरी काम से होंगे। हम सबका खुद से ये सवाल पूछना बेहद जरूरी है कि क्या हमारा बाहर जाना सुरक्षित है? मेरे लिए, आस-पास के लोगों के लिए। 

आप सोचते होंगे कि मैं इतना सवाल क्यों कर रहा हूं, बताता हूं। मुंबई एयरपोर्ट पर लोग जो सफर से लौटे हैं। जो कोरोना टेस्ट में लोएस्ट कैटेगरी में हैं। उन्हें एक स्टांप लगाकर होम क्वारंटाइन के लिए भेजा जा रहा है। ये समझाकर कि दो हफ्ते लोगों से दूरी बनाकर रखें।'

अक्षय कुमार ने आगे कहा, ' विश्वास कीजिए इतने समझाने के बावजूद ये लोग न सिर्फ बाहर निकल रहे हैं, बल्कि कुछ लोग देश के अलग-अलग हिस्से में जा रहे हैं। पार्टियां कर रहे हैं, क्लबों में घूम रहे हैं। ये क्या मानसिकता है लोगों की। भाई सहाब कोरोना वायरस छुट्टी पर नहीं है। अभी रेस में वह हम से आगे चल रहा है और इससे जीतने के लिए सबको साथ आना होगा। सब जीतेंगे तो साथ, हारेंगे तो साथ।

Web Title: Akshay Kumar urges people to stay indoors follow directives issued by government

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे