फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ की शूटिंग जल्द होगी शुरू

By अमित कुमार | Updated: June 9, 2020 15:06 IST2020-06-09T15:06:39+5:302020-06-09T15:06:39+5:30

अक्षय कुमार जुलाई में लंदन फिल्म की शूटिंग पूरा करने के लिए जाएंगे। लॉकडाउन के कारण फिल्म का काम पूरा नहीं हो सका था।

Akshay Kumar to resume shooting for Nikhil Advani Bell Bottom in July | फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ की शूटिंग जल्द होगी शुरू

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsमीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार अपनी फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग के लिए जुलाई में लंदन की उड़ान भरने वाले है।लॉकडाउन के बाद अक्षय कुमार अब फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग की तैयारियों में जुट गए हैं।

अक्षय कुमार के बारे में जो भी कहा जाए कम है। अक्षय हर तरह की फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं। अक्षय हर साल 3 से 4 फिल्में आराम से कर लेते हैं। उनकी हर एक फिल्में फैंस को पसंद भी आती है। हाउसफुल 4 के बाद खिलाड़ी कुमार इन दिनों सूर्यवंशी में बिजी चल रहे थे लेकिन कोरोना वायरस के कारण यह फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हो पाई है। लॉकडाउन के बाद अक्षय कुमार अब फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग की तैयारियों में जुट गए हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार अपनी फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग के लिए जुलाई में लंदन की उड़ान भरने वाले है। खुद अक्षय कुमार ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया था। इस लुक में खिलाड़ी कुमार एक दम धांसू लुक में नजर आ रहे हैं। अक्षय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंड पर बेल बॉटम का पहला लुक फैंस के लिए शेयर किया। सामने आया लुक चंद मिनटों में ही सोशल मीडिया पर फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया था। 

कहा जा रहा था कि  ये फिल्म कन्नड़ फिल्म का रीमेक है। लेकिन अब कहा जा रहा है कि अक्षय की ये फिल्म एक नई कहानी पर बनेगी, निर्माताओं ने सिर्फ फिल्म का टाइटल कन्नड़ सिनेमा से लिया है। कन्नड़ की फिल्म बेल बॉटम 70 और 80 के दशक के एक जासूस की कहानी पर बनी है।

लॉकडाउन के कारण 'बच्चन पांडे', 'पृथ्वीराज', 'अतरंगी रे', 'लक्ष्मी बम' जैसी फिल्मों का काम रुका हुआ था। लेकिन महाराष्ट्र ने निर्माता-निर्देशकों को फिर से शूटिंग करने के लिए हामी भर दी। ऐसे में माना जा रहा है कि इन फिल्मों पर जल्द ही काम शुरू हो सकता है। 
 

Web Title: Akshay Kumar to resume shooting for Nikhil Advani Bell Bottom in July

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे