किसी सिपाही से कम नहीं कोरोना के खिलाफ मैदान में डटे कोरोना योद्धा, देशभक्ति गीत गाने वाले गायक ने अक्षय कुमार को कहा थैंक्स

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 26, 2020 09:47 IST2020-04-26T09:47:33+5:302020-04-26T09:47:33+5:30

देश में लागू लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। कोरोना के खिलाफ जंग में अक्षय कुमार ने सबसे पहले पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया था।

Akshay Kumar shares new version of Kesari's Teri Mitti song fans like very much | किसी सिपाही से कम नहीं कोरोना के खिलाफ मैदान में डटे कोरोना योद्धा, देशभक्ति गीत गाने वाले गायक ने अक्षय कुमार को कहा थैंक्स

(फाइल फोटो)

Highlightsमनोज के मुताबिक एक सिपाही न केवल देश की रक्षा करता है, बल्कि उसके भीतर एक जज्बा होता है कि हम अपने मोर्चे पर डटे रहेंगे। फिल्म के एक गीत 'तेरी मिट्टी में मिल जावा सुपर हिट हुआ था तेरी मिट्टी गाने को अब डॉक्टर्स को सलाम करते हुए नए रूप में पेश किया गया है।

केसरी के देशभक्ति से लबरेज गीत के रचयिता मनोज मुंतशिर के मुताबिक यह गीत अक्षय कुमार सर से इंस्पायर होकर लिखा गया था। उल्लेखनीय है कि इस गीत को कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों के सम्मान में दोबारा रिलीज किया गया है। मनोज के मुताबिक एक सिपाही न केवल देश की रक्षा करता है, बल्कि उसके भीतर एक जज्बा होता है कि हम अपने मोर्चे पर डटे रहेंगे। 

अकीरा, एम.एस.धोनी, नाम शबाना और बेबी के लिए भी गाने लिख चुके मनोज ने कहा कि कोरोना के खिलाफ मैदान में डटे कोरोना योद्धा भी किसी सिपाही से कम नहीं हैं। बात फिर डॉक्टर्स की हो, पुलिस अफसरों की या सफाईकर्मियों की. मनोज ने कहा कि अक्षय सर ने कहा कि गाने को अब स्वास्थ्यकर्मियों को डेडिकेट करना है तो मैंने तुरत-फुरत यह काम कर दिया।

सरहद पर जो वर्दी खाकी थी उसका रंग सफेद हुआ

देश में लागू लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। कोरोना के खिलाफ जंग में अक्षय कुमार ने सबसे पहले पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया था। साल 2019 में अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' आई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने प्रमुख किरदार निभाया था। फिल्म को लोगों ने खासा पसंद किया था। 

फिल्म के एक गीत 'तेरी मिट्टी में मिल जावा सुपर हिट हुआ था तेरी मिट्टी गाने को अब डॉक्टर्स को सलाम करते हुए नए रूप में पेश किया गया है। मनोज मुंतसिर ने इस गाने के लिरिक्स लिखे हैं। वहीं Arko ने इसे म्यूजिक दिया है।गाने के लिरिक्स काफी इमोशनल कर देने वाले हैं।

 पूरे म्यूजिक वीडियो में रियल फुटेल का भी इस्तेमाल हुआ है। गाने के जरिए कोविड वॉरियर्स यानी डॉक्टर्स को सलाम किया गया है। वीडियो के आखिर में अक्षय कुमार भी एक मैसेज देते हैं। गाने की एक लाइन हैं 'सरहद पर जो वर्दी खाकी थी उसका रंग सफेद हुआ' ये आपको रुला देगी।

Web Title: Akshay Kumar shares new version of Kesari's Teri Mitti song fans like very much

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे