पैडमैन Vs पद्मावत: इन 3 कारणों से 'पद्मावत' के आगे फीकी नहीं पड़ेगी 'पैडमैन'

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: January 9, 2018 03:00 PM2018-01-09T15:00:04+5:302018-01-09T16:08:01+5:30

अक्षय कुमार की पैडमैन और संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत दोनों के साथ पर्दे पर रिलीज होंगी।

akshay kumar has nothing to worried about padmans clash with padmavat | पैडमैन Vs पद्मावत: इन 3 कारणों से 'पद्मावत' के आगे फीकी नहीं पड़ेगी 'पैडमैन'

पैडमैन Vs पद्मावत: इन 3 कारणों से 'पद्मावत' के आगे फीकी नहीं पड़ेगी 'पैडमैन'

बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर इस 25 जनवरी को फैंस को दो बड़ी फिल्मों को तोहफा मिलने वाला है। अक्षय कुमार की पैडमैन और संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत दोनों के साथ पर्दे पर रिलीज होंगी। पद्मावत की रिलीज डेट 25 होने के बाद से ये भी कहा जाने लगा है कि कहीं अक्षय की पैडमैन को इसको खामियाजा ना उठाना पड़ जाए, लेकिन पद्मावत फिल्म से अक्षय कुमार को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इस बात के कई अहम कारण हैं।

पैडमैन Vs पद्मावत: फिल्मों के बजट 

पैडमैन 100 करोड़ रुपये में बनी है। जिसमें से 75 करोड़ रुपये प्रोडक्शन में खर्च किए गए हैं और 25 करोड़ रुपये की लागत प्रिंट के लिए दी गई है। फिल्म के रिलीज से पहले कई राइट्स बेचे भी जा चुकें हैं। इससे फिल्म की करीब आधी कास्ट पहले ही वसूल हो जाने की खबर है। जबकि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के बजट की बात करें तो ये 250 करोड़ रुपये में बनी है। जिसमें से 225 करोड़ रुपये प्रोडक्शन के लिए खर्चे गए हैं और 25 करोड़ रुपये प्रिंट-पब्लिसिटी में दिए गए। फिल्म का विरोध भी हुआ है जिस कारण से कुछ राज्यों में इसकी रिलीज पर संशय भी है, ऐसे में फिल्म को इसका नुकसान होगा। वहीं, जिसका लाभ पैडमैन को मिल सकता है।

पैडमैन Vs पद्मावत: फिल्म का मुद्दा

पैडमैन फिल्म में अक्षय कुमार ने एक सामाजिक मुद्दा महिलाओं के समर्थन में उठाया है। महिला शक्ति उनके साथ ही होगी। इससे पहले टॉयलेट-एक प्रेम कथा को हिट रही थी। ये फिल्म माहिलाओं और पुरुषों दोनों को जागरूक करने के रूप से बनाई गई है। जबकि भंसाली पद्मावत ऐतिहासिक कहानी है, जिसका विरोध होने के बाद इसको इतिहासिक प्रारूप से अलग कर दिया गया है।

पैडमैन Vs पद्मावत: टिकट बुकिंग

पैडमैन की रिलीज डेट पहले से तय है जि कारण से पहले से फैंस ने इसकी ऑनलाइन टिकट भी ले रखी हैं। चूंकि पैडमैन तयशुदा तारीख पर  रिलीज हो रही है इसलिए ड‌िस्ट्रिब्यूटर पहले ही इसके लिए स्क्रीन तय कर चुके हैं। अचानक से पद्मावत की तारीख आने पर चुनौती थोड़ी बढ़ी जरूर है। लेकिन जिनके टिकट पहले से बुक हो गए हैं वहां पद्मावत को नुकसान उठाना पड़ेगा।

Web Title: akshay kumar has nothing to worried about padmans clash with padmavat

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे