...जब अक्षय कुमार ने वैष्णो देवी जाने को पैसों की बर्बादी बताया? पुराने वीडियो पर लोगों ने उठाए सवाल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 21, 2020 09:39 IST2020-10-21T09:39:17+5:302020-10-21T09:39:17+5:30

अक्षय इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' को लेकर भी निशाने पर हैं। दरअसल, फिल्म में अक्षय कुमार ने आसिफ नाम का किरदार निभाया है, जो हिंदू लड़की प्रिया (कियारा आडवाणी) से शादी करना चाहता है।

akshay-kumar-going-to-vaishno-devi-temple-is-a-waste-of-money old video viral | ...जब अक्षय कुमार ने वैष्णो देवी जाने को पैसों की बर्बादी बताया? पुराने वीडियो पर लोगों ने उठाए सवाल

...जब अक्षय कुमार ने वैष्णो देवी जाने को पैसों की बर्बादी बताया? पुराने वीडियो पर लोगों ने उठाए सवाल

Highlightsबॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार फैंस के दिलों में राज करते हैंअक्षय एक से एक नायाब फिल्मों में काम करते नजर आ रहे हैं।

बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार फैंस के दिलों में राज करते हैं। अक्षय एक से एक नायाब फिल्मों में काम करते नजर आ रहे हैं। अक्षय एक ऐसे एक्टर हैं जो हर तरह की फिल्में पर्दे पर पेश करते हैं। हाल ही में एक्टर की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर रिलीज हुआ है, लेकिन सुशांत केस के बाद से लगातार फिल्मों का बहिष्कार किया जा रहा है। अब इस लिस्ट में अक्षय कुमार भी शामिल हो गए हैं। अब अक्षय के पुराने वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। 

अक्षय इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' को लेकर भी निशाने पर हैं। दरअसल, फिल्म में अक्षय कुमार ने आसिफ नाम का किरदार निभाया है, जो हिंदू लड़की प्रिया (कियारा आडवाणी) से शादी करना चाहता है।

सोशल मीडिया एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में अक्षय कुमार वैष्णो देवी मंदिर को लेकर अपने अनुभव के बारे में बता रहे हैं। हालांकि, वीडियो में अक्षय ने ये कहीं नहीं कहा कि वैष्णो देवी जाना पैसों की बर्बादी है। बल्कि, ये कहा है कि अब वे मंदिर जाने की बजाए किसी जरूरतमंद की मदद कर देते हैं। ऐसा करने से उन्हें दर्शन करने जितना ही सुख मिलता है।

वीडियो में अक्षय कहते हैं  कि पहले मैं हर छह महीने में वैष्णो देवी जाता था। फिर मुझे अहसास हुआ कि होटल, बॉडीगार्ड जैसे तामझाम के चलते एक बार वैष्णो देवी जाने में 2-3 लाख रुपए खर्च हो रहे हैं। अब जब भी मेरा मन वैष्णो देवी के दर्शन करने का होता है, मैं उतना पैसा जरूरतमंदों को दे देता हूं। मुझे लगता है कि दर्शन हो गए।

इस तरह से लोगों का कहना है कि वह हिंदू धर्म का अनादर कर रहे हैं। हालांकि अक्षय ने सीधे तौर पर वैष्णो देवी की बुराई नहीं की थी, लेकिन फिर भी पुराने वीडियो के जरिए उनको जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

Web Title: akshay-kumar-going-to-vaishno-devi-temple-is-a-waste-of-money old video viral

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे