अक्षय कुमार देश के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर, सलमान-शाहरुख अक्की के आगे चित
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: August 24, 2018 10:41 IST2018-08-24T10:41:35+5:302018-08-24T10:41:35+5:30
अक्षय न केवल बॉलीवुड के टॉप कमाऊ एक्टर बन गए हैं, बल्कि दुनिया भर के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 10 अभिनेताओं की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं।

फाइल फोटो
मुंबई, 24 अगस्तःअक्षय कुमार बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं, जो साल भर काम करते रहते हैं। उनकी कम से कम तीन से चार फिल्में हर साल रिलीज होती हैं। और सारी की सारी बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई भी करती हैं। न केवल उनकी फिल्में बल्कि खुद अक्षय भी जमकर कमाई करते हैं।
यही वजह है कि इस साल उन्होंने कमाई के मामले में बॉलीवुड के तमाम सितारों को पीछे छोड़ दिया है। शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक कोई भी उनके आगे टिक नहीं पाया है।
अक्षय न केवल बॉलीवुड के टॉप कमाऊ एक्टर बन गए हैं, बल्कि दुनिया भर के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 10 अभिनेताओं की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं। कमाई करने के मामले में वह दुनिया के सातवें नंबर के अभिनेता के रूप में उभरे हैं।
अक्षय के अलावा लिस्ट में बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को भी जगह मिली है। वह कमाई के मामले में दुनिया के 10 दिग्गज अभिनेताओं में नौवें नंबर पर हैं। फोर्ब्स ने हाल ही में दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स की सूची जारी की है। इसमें भारत से सलमान और अक्षय ने टॉप 10 में जगह बनाई है। बॉलीवुड के बादशाह कहलाए जाने वाले शाहरुख खान इस बार सूची में जगह बनाने में नाकाम रहे।
शाहरुख पिछले साल आठवें नंबर पर थे। मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी इस लिस्ट में शामिल नहीं हो पाए। इस लिस्ट के मुताबिक अक्षय कुमार की सालाना कमाई 276 करोड़ रु। आंकी गई है। वहीं, दबंग सलमानकी सालाना कमाई 257 करोड़ रु, बताई गई है। इस साल अक्षय की 'पैडमैन' और हालिया रिलीज फिल्म ‘गोल्ड' अच्छी कमाई कर रही हैं। वहीं, सलमान की 'रेस 3' भी इस साल रिलीज सुपरहिट फिल्मों में एक रही है।