बॉलीवुड एक्टर ने कोरोना वायरस पर लोगों को दिलाई लक्ष्मण रेखा की याद, कहा-कोरोना वायरस नामक रावण से... पढ़ें Tweet
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 22, 2020 13:48 IST2020-03-22T13:48:48+5:302020-03-22T13:48:48+5:30
एजाज आए दिन सोशल मीडिया पर कोई ना कोई ट्वीट करते रहते हैं। वह हर एक मुद्दे पर खुलकर राय रखते हैं। अब कोरोना पर एजाज ने ट्वीट किया है।

फाइल फोटो
कोरोना वायरस तेजी से अपने कदम भारत में फैला रहा है। अब संक्रमित लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण पिछले 24 घंटे में काफी तेजी से बढ़ा है। साथ ही भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या 315 हो गई है। पीएम मोदी ने हाल ही में जनता को संबोधित करते हुए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बारें कहा था।हाल ही में बॉलीवुड एक्टर एजाज खान (Ajaz Khan) ने कोरोनावायरस (Covid 19) पर एक ट्वीट किया है।
एजाज आए दिन सोशल मीडिया पर कोई ना कोई ट्वीट करते रहते हैं। वह हर एक मुद्दे पर खुलकर राय रखते हैं। अब कोरोना पर एजाज ने ट्वीट किया है। एजाज खान (Ajaz Khan Twitter) ने अपने ट्वीट के जरिए कोरोनावायरस को लेकर 'लक्ष्मण रेखा' की याद दिलाई है।
एजाज खान ने ट्वीट करके अपनी बात रखी है। एक्टर ने ट्विटर पर लिखा है कि लक्ष्मण रेखा सबके लिए थी, सीता के लिए भी और रावण के लिए भी- रावण ने उल्लंघन किया। उसके बाद क्या हुआ ये आप सब जानते हैं। अपनी लक्ष्मण रेखा के अंदर बैठो और कोरोनावायरस (Coronavirus) नामक रावण से बचों। एजाज के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
Laxman rekha sab ke liye thi , Sita ke liye bhi Aur Ravan ke liye bhi - Dono ne ullanghan kiya .
— Ajaz Khan (@AjazkhanActor) March 21, 2020
Uske baad kya hua yeh aap sab jaante hain
Apni laxman Rekha ke andar baitho aur carona virus naamak Raavan se bacho
एजाज खान एक भारतीय टीवी कलाकार और फिल्म अभिनेता हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे के सही कोई दिल में है से की थी। इसके बाद उन्होंने कई टीवी शोज़ में काम किया जिससे उन्हें घर-घर जाना पहचाने जाने लगे। टेलीविजन शो के अलावा उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में सहायक अभिनेता के किरदार अदा किये हैं। जिनमे प्रमुख कुछ ना कहो,जमीन,मैंने दिल तुझको दिया आदि हैं।