देश के लिए लड़ते दिखेंगे अजय देवगन, इस फिल्म में निभाएंगे एयरफोर्स लीडर विजय कर्णिक का किरदार

By मेघना वर्मा | Updated: March 19, 2019 13:44 IST2019-03-19T13:44:02+5:302019-03-19T13:44:02+5:30

अजय देवगन की तो वो दे दे प्यार दे, तानाजी-द अनसंग हीरोज और राजमौली की अगली फिल्म आरआरआर में आलिया भट्ट के साथ दिखाई देंगे। 

Ajay Devgn is play Squadron Leader Vijay Karnik in his next film Bhuj: The Pride of India | देश के लिए लड़ते दिखेंगे अजय देवगन, इस फिल्म में निभाएंगे एयरफोर्स लीडर विजय कर्णिक का किरदार

देश के लिए लड़ते दिखेंगे अजय देवगन, इस फिल्म में निभाएंगे एयरफोर्स लीडर विजय कर्णिक का किरदार

अजय देवगन एक ऐसे एक्टर हैं जो खुद को किसी भी किरदार में ढाल लेते हैं। कॉमेडी हो या एक्शन, रोमांस हो या क्राइम। अजय देवगन ने बॉलीवुड में लगभग हर जॉनर की फिल्में की हुई हैं। अब खबर है कि पहली बार अजय देवगन स्‍क्‍वैड्रन लीडर विजय कर्णिक के रोल में दिखाई देंगे। फिल्म भुज द प्राइड ऑफ इंडिया के प्रड्यूसर ने खुद इस बात पर मुहर लगाई है।

इस फिल्म पर बात करते हुए प्रड्यूसर भूषण कुमार ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि हमारे देश की इस गौरव गाथा को सभी के सामने लाना जरूरी है। लोगों को हमारे इस साहसी सैनिक के बारे में पता होना चाहिए। स्‍क्‍वैड्रन लीडर विजय कर्निक जिन्होंने 1971 में भारत-पाकिस्तान के खिलाफ हुए युद्ध में देश को बचाने और जिताने के में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाया था। मुझे और टीम को लगता है कि इस किरदार को अजय देवगन से बेहतर और कोई नहीं कर सकता। पहले भी हम दे दे प्यार दे और तानाजी में साथ काम कर चुके हैं।'

1971 युद्ध में दिखाई थी अपनी वीरता



 

अजय देवगन अपनी अगली बायोपिक में जिस वीर और साहसी स्क्वाड्रन का किरदार निभाने वाले हैं उन्होंने भारत पाकिस्तान के युद्ध में देश को बचाने के लिए अपना जी-जान लगा दिया। 1971 में हुए इस युद्ध में लीडर विजय कर्णिक भुज एयरपोर्ट के चार्ज थे। एक लोकल महिला की मदद से उन्होंने दुश्मन के छक्के छुड़ा दिये थे। जिन्होंने गुजरात बॉर्डर पर इंड्या को घेर कर रखा था। 

टी-सीरिज की ओर से बनने वाली इस फिल्म को अभिषेक दूधाईया डायरेक्ट करेंगे। वहीं गिन्नी खानुजा, वजीर सिंह, भूषण कुमार, कृष्णा कुमार और अभिषेक इस फिल्म को प्रड्यूस कर रहे हैं। बात करें अजय देवगन की तो वो दे दे प्यार दे, तानाजी-द अनसंग हीरोज और राजमौली की अगली फिल्म आरआरआर में आलिया भट्ट के साथ दिखाई देंगे। 

Web Title: Ajay Devgn is play Squadron Leader Vijay Karnik in his next film Bhuj: The Pride of India

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे