जाह्नवी कपूर को मिलीं नई मां, श्रीदेवी के जाने का दर्द करेंगी कम

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 5, 2018 15:01 IST2018-03-05T15:01:34+5:302018-03-05T15:01:34+5:30

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी को नई मां मिल गई हैं, जो उनका ख्याल रख रही हैं। सुनकर फैंस को थोड़ा अजीब लगे लेकिन ये सच है।  

after sridevi death Shalini Kapoor worried about Jahnvi Kapoor | जाह्नवी कपूर को मिलीं नई मां, श्रीदेवी के जाने का दर्द करेंगी कम

जाह्नवी कपूर को मिलीं नई मां, श्रीदेवी के जाने का दर्द करेंगी कम

मुंबई, (5 मार्च): बॉलीवुड की 'मिस हवा हवाई' कही जाने वाली अभिनेत्री श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी को दुबई में हुआ। उनके निधन से हर कोई अभी भी सख्ते में है। वहीं, मां के यूं अचानक निधन से उनकी बेटियां सबसे ज्यादा आहात हैं। इसका रूप हाल ही में अभिनेत्री की बड़ी बेटी के एक खत में दिखा है।

 इसी बीच खबरें आ रही हैं कि जाह्नवी को नई मां मिल गई हैं, जो उनका ख्याल रख रही हैं। सुनकर फैंस को थोड़ा अजीब लगे लेकिन ये सच है।  जाह्नवी की इस नई मां को खुद श्रीदेवी जी भी जानती थी।  दरअसल ये मां कोई और नहीं बल्कि उनकी ऑनस्क्रीन मां शालिनी कपूर हैं। शालिनी कपूर, जाह्नवी की डेब्यू फिल्म 'धड़क' में उनकी मां का किरदार रही हैं। ऐसे में इन दिनों ये चर्चा जोरों पर है कि शालिनी ऑनस्क्रीन वाली अपनी बेटी जाह्नवी के अकेलेपन को लेकर काफी चिंतित हैं। 

वहीं, जाह्नवी की ऑनस्क्रीन मां शालिनी ने श्रीदेवी के इस अचानक निधन पर जाह्नवी के बारें में बताते हुए कहा है कि वह जाह्नवी के अकेलेपन को लेकर काफी चिंतिंत हैं। उन्होने बताया है कि भले फिल्म में ही वह जाह्नवी का मां रही हों लेकिन अब  एक ऐसी केमेस्ट्री तो बन ही चुकी है कि उन्होंने एक मां के तौर पर जाह्नवी की चिंता करना शुरू कर दिया है।

 उन्होंने बताया कि जाह्नवी और श्रीदेवी के बीच के रिश्ते को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता लेकिन वह कोशिश करेंगी कि एक मां की तरह ही जाह्नवी का पूरा ख्याल रख सकें। जाह्नवी की फिल्म धड़क इसी साल पर्दे पर आने वाली है, जिसनें उनके साथ शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर भी नजर आने वाले हैं। 
 

Web Title: after sridevi death Shalini Kapoor worried about Jahnvi Kapoor

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे