आमिर खान का विज्ञापन देख यूजर्स लगा रहें है अभिनेता पर हिंदू विरोधी होने का आरोप, एड को बॉयकॉट करने की कि अपील

By वैशाली कुमारी | Published: October 2, 2021 06:57 PM2021-10-02T18:57:51+5:302021-10-02T19:00:28+5:30

हाल ही में सीएट टायर ने अपना एक विज्ञापन जारी किया है। इस एड में आमिर खान सड़कों पर पटाखे नहीं चलाने की अपील कर रहे हैं। लेकिन विज्ञापन के सामने आते ही सोशल मीडिया पर कुछ यूजर इसका जमकर विरोध कर रहें है।

after Seeing Aamir Khan's advertisement, users are accusing the actor of being anti-Hindu | आमिर खान का विज्ञापन देख यूजर्स लगा रहें है अभिनेता पर हिंदू विरोधी होने का आरोप, एड को बॉयकॉट करने की कि अपील

आमिर खान

Highlightsलोग एड के सामने आते ही सोशल मीडिया पर इसका काफी विरोध कर रहे हैं यूजर इस एड को लेकर सोशल मीडिया पर आमिर खान और सीएट टायर के खिलाफ कमेंट कर रहे हैं

एक्टर आमिर खान अपने एक विज्ञापन को लेकर विवादों में घिर गए हैं। दरअसल, हाल ही में सीएट टायर ने अपना एक विज्ञापन जारी किया है। इस एड में आमिर खान सड़कों पर पटाखे नहीं चलाने की अपील कर रहे हैं। लेकिन विज्ञापन के सामने आते ही सोशल मीडिया पर कुछ यूजर इसका जमकर विरोध कर रहें है और आमिर पर हिंदूविरोधी होने का आरोप लगा रहे हैं। 

इस विज्ञापन से नाराज लोग आमिर खान और सीएट टायर को हिंदू विरोधी बताते हुए सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं। वहीं बात करे इस एड की तो एड में आमिर खान बच्चों से कहते हैं कि अनार बम, सुतली बम, चकरघिन्नी, आज अगर हमारी टीम छक्के छुड़ाती है तो हम भी पटाखे छुड़ाएंगे, लेकिन कहां सोसाइटी के अंदर, क्योंकि रोड गाड़ी चलाने के लिए है राकेट जलाने के लिए नहीं। 

लेकिन कई लोग एड के सामने आते ही सोशल मीडिया पर इसका काफी विरोध कर रहे हैं। वहीं कई यूजर इस एड को लेकर सोशल मीडिया पर आमिर खान और सीएट टायर के खिलाफ कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- बॉलीवुड में स्पेशली खान...हिंदू त्योहारों को निशाना बनाते हैं। इसके बावजूद हिंदू लोग इनकी फिल्मों को देखते हैं। वहीं, एक अन्य यूजर ने आमिर खान से सवाल करते हुए पूछा कि क्या सड़क नमाज पढ़ने के लिए है? एक अन्य यूजर ने लिखा- सीएट टायर तुम्हें शर्म आनी चाहिए। 

Web Title: after Seeing Aamir Khan's advertisement, users are accusing the actor of being anti-Hindu

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे