बढ़ सकती है आदित्य नारायण की मुश्किलें, सड़क हादसे में घायल ऑटो चालक की हालत नाजुक

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: March 26, 2018 17:56 IST2018-03-26T17:56:51+5:302018-03-26T17:56:51+5:30

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अस्पताल में भर्ती ऑटो चालक की हालत नाजुक है जो न कुछ बोल पा रहा है न किसी को पहचान पा रहा है।

aditya narayan mumbai car accident case: auto driver in poor health condition | बढ़ सकती है आदित्य नारायण की मुश्किलें, सड़क हादसे में घायल ऑटो चालक की हालत नाजुक

बढ़ सकती है आदित्य नारायण की मुश्किलें, सड़क हादसे में घायल ऑटो चालक की हालत नाजुक

मुंबई, 26 मार्च। मशहूर गायक उदित नारायण के बेटे सिंगर आदित्य नारायण की मुश्किले बढ़ती नजर आ रही है। बीती 12 मार्च को आदित्य ने मुंबई में अपनी कार से जिस ऑटो चालक को टक्कर मारी थी उसकी हालत पहले से गंभीर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अस्पताल में भर्ती ऑटो चालक की हालत नाजुक है जो न कुछ बोल पा रहा है न किसी को पहचान पा रहा है। करीब दो हफ्ते बीत जाने के बाद भी उस ऑटो चालक की हालत गंभीर बनी हुई है।

वहीं उदित नारायण ने अपने बेटे की गलती के लिए माफी मांगी है और इसकी भरपाई करने का वादा किया है। पीड़ित शख्स को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अस्पताल का पूरा खर्च उदित नारायण उठा रहे हैं।

गौरतलब है कि बीती 12 मार्च को आदित्य नारायण ने अपनी कार से एक ऑटो को टक्कर मार दी थी जिसमें ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले में पुलिस ने आदित्य पर भारतीय दंड संहिता की धारा 279 और 338 के तहत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया था। 

पुलिस ने 10 हजार रुपये के जुर्माने के बाद आदित्य को जमानत पर रिहा कर दिया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आदित्य ने अपनी कार से सड़क से गुजर रहे एक रिक्शा वाले को टक्कर मार दी थी जिससे वह घायल हो गया था। 

Web Title: aditya narayan mumbai car accident case: auto driver in poor health condition

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे