#MeToo पर बोली पद्मावत की ये एक्ट्रेस, 'काम के बदले मेरे सामने रख दी थी ये च्वॉइस'

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 22, 2018 19:22 IST2018-12-22T19:22:09+5:302018-12-22T19:22:09+5:30

ऐसा पहली बार नहीं है जब अदिति ने इस तरह के किसी मुद्दे पर अपनी बात रखी हो इससे पहले वह कास्टिंग काउच पर भी बहुत जोरों का बोल चुकी हैं।

aditi rao hydari speaks up on metoo now | #MeToo पर बोली पद्मावत की ये एक्ट्रेस, 'काम के बदले मेरे सामने रख दी थी ये च्वॉइस'

#MeToo पर बोली पद्मावत की ये एक्ट्रेस, 'काम के बदले मेरे सामने रख दी थी ये च्वॉइस'

बॉलीवुड में मीटू अभियान के जरिए एक के बाद एक सितारा इसकी चपेट में आया। ऐसे में अब एक बार फिर से ये अभियान सुर्खियों में आ गया है।  अब बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने भी अपने मीटू पर अपनी बात रखी है। इसी साल पद्मावत फिल्म में नजर आने वाली अदिति ने कहा कि मेरे फिल्म इंडस्ट्री में काम पाने की उम्मीद तब खत्म सी हो गई थी जब मैंने उनकी डिमांड से पैर पीछे खींच लिए थे।

उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा है कि उनके साथ ये सब तब हुआ जब वह न्यूकमर थीं और उनके सामने विकल्प रखे गए थे कि या तो मानो या फिर जाओ, ऐसे में अदिति ने वहां से जाना मुनासिब समझा और काम मिलने की उम्मीद छोड़ दी।  लेकिन उनकी जान पहचान की वजह से आठ महीने बाद उन्हें काम मिल गया।

ऐसा पहली बार नहीं है जब अदिति ने इस तरह के किसी मुद्दे पर अपनी बात रखी हो इससे पहले वह कास्टिंग काउच पर भी बहुत जोरों का बोल चुकी हैं।

इन लोगों पर लग चुका है #MeToo का आरोप 

बता दें कि अमेरिका से शुरू हुआ #MeToo मूवमेंट करीब दो साल बाद भारत में दोबारा शुरू हो चुका है। भारत में इसे शुरू करने का श्रेय अभिनेत्री तनुश्री दत्ता को दिया जा रहा है। तनुश्री दत्ता ने अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगा कर मधुमक्खी के छत्ते में पत्थर मार दिया।

उसके बाद क्वीन फिल्म के निर्देशक विकास बहल, एआईबी के कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती, लेखक चेतन भगत, टीवी चैनल आज तक के निदेशक सुप्रियो प्रसाद, टाइम्स ऑफ इंडिया के कार्यकारी संपादक गौतम अधिकार, हिंदुस्तान टाइम्स के पत्रकार प्रशांत झा इत्यादि पर #MeToo के तहत आरोप लगे हैं। 


 

Web Title: aditi rao hydari speaks up on metoo now

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे