Adipurush Dialogues: "कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का...", आदिपुरुष में हनुमान के इस डायलॉग का उड़ा मजाक, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किया रिएक्ट

By अंजली चौहान | Updated: June 16, 2023 14:07 IST2023-06-16T13:28:51+5:302023-06-16T14:07:41+5:30

ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म आदिपुरुष रामायण महाकाव्य पर आधारित है।

Adipurush Dialogues Kapda tere baap ka, tel tere baap ka Hanuman's dialogue in Adipurush mocked users reacted on social media | Adipurush Dialogues: "कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का...", आदिपुरुष में हनुमान के इस डायलॉग का उड़ा मजाक, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किया रिएक्ट

फाइल फोटो

Highlightsआदिपुरुष आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैफिल्म के डायलॉग्स को लेकर सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया जा रहा हैफिल्म में कृति और प्रभास मुख्य भूमिका में हैं

Adipurush Dialogues: प्रभास औऱ कृति सनोन स्टारर फिल्म आदिपुरुष शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की ओपनिंग धमाकेदार रही और दर्शकों की भीड़ से थियेटर खचाखच भरा हुआ है।

फिल्म के रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर इसके लिए जबदस्त रिव्यू सुबह से ही फैन्स दे रहे हैं। ऐसे में फैन्स ने फिल्म की अच्छाई और बुराई दोनों के बारे में खुलकर सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया है लेकिन हनुमान के द्वारा फिल्म में बोला गए एक डायलॉग का खूब मजाक बन रहा है।

वहीं कुछ ने इस पर नाराजगी जताई है। फिल्म में हनुमान के बोले डायलॉग की क्लिप साझा करते हुए सोशल मीडिया पर एख यूजर ने निराशा जताई। वहीं, कई लोगों ने कहा कि वीएफएक्स के "खराब" होने की उम्मीद थी, उनमें से कुछ फिल्म में संवादों से प्रभावित नहीं हैं।

उनके पास उदाहरण हैं: "तेरी बुआ का बगेचा है क्या जो हवा खाने चला आया" बगीचा कि तुम घूमने आए हो) और "कपड़ा तेरे बाप का... तेल तेरे बाप का... आग तेरे बाप का"

फिल्म में बोले गए इन डायलॉग्स और रावण के वीएफएक्स को देखकर निर्माता का मजाक उड़ा रहे और कई इस पर नाराजगी जता रहे हैं।

एक यूजर ने तो लिखा कि ओम राउत की फिल्म को देखकर मानंद सागर के लिए सम्मान बढ़ गया। फिल्म को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। 

एक यूजर ने लिखा, "क्या मेकर्स इस तरह के छपरी डायलॉग्स पर गर्व कर रहे हैं? वो चाहते है कि बच्चे ये फिल्म देखें? फिल्म में एक और डायलॉग तब है जिसमें किरदार कहता है कि वो हम हमारी बहनों को बांध लाएंगे उनकी लंका लगा देंगे। 

इसी तरह का एक ओर डायलॉग जिसकी निंदा की जा रही है। ये डायलॉग तब का है जब हनुमान सीता से मिलने आशोक वाटिका जाते हैं।

ट्विटर पर इस डायलॉग को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, धकड़ासुर द्वारा कहा गया, इसे क्या अपनी बुआ का बगीचा समझा है जो घूमने आ गया, अब तू अपनी जान से हाथ धोएगा। इस पर हनुमान कहते हैं, "मैं तो धकड़ा को ही धोउंगा।"

ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म आदिपुरुष रामायण महाकाव्य पर आधारित है। बता दें कि यह फिल्म हिंदू पौराणिक ग्रंथ रामायण में वाल्मीकि द्वारा उसी के पौराणिक चित्रण पर आधारित है।

फिल्म में राम के किरदार में प्रभास और सीता के किरदार में कृति सेनन है। वहीं, रावण का रोल सैफ अली खान निभा रहे हैं। फिल्म बड़े बजट में बनी है जिसके सुपर हिट की उम्मीद काफी ज्यादा है।  फिल्म को लगभग 500 करोड़ के बजट के साथ बनाया गया है। 

Web Title: Adipurush Dialogues Kapda tere baap ka, tel tere baap ka Hanuman's dialogue in Adipurush mocked users reacted on social media

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे